कार में सीट बेल्ट न लगाना, हद से ज्यादा रफ्तार में वाहन दौड़ाना, हेलमेट न लगाना, शराब पीकर वाहन चलाना, यह सब इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार दंडनीय अपराध है और इसके लिए आपका चालान हो सकता है. लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या सिगरेट पीते हुए कार चलाने पर भी किसी तरह का जुर्माना लगता है. अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है.


कार में स्मोकिंग करने पर पुलिस कर सकती है आपका चालान? 


कार चलाते वक्त आपको ट्रैफिक नियमों का पालन तो करना ही होता है, साथ ही खड़ी हुई कार को लेकर भी आपको कई तरह के नियमों का पालन करना होता है. इसे लेकर सरकार आपको भी भेज सकती है. कई नियम और कायदे ऐसे होते हैं जिनके बारे में लोगों को पता भी नहीं होता है. ऐसा ही एक नियम स्मोकिंग से जुड़ा हुआ है, जी हां. अगर आप कार में बैठकर स्मोकिंग करते हैं तो पुलिस आपका चालान काट सकती है, इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें: इस शहर के 40 हजार लोगों के राशन कार्ड रद्द, सरकार को करनी पड़ रही यह अपील


क्या कहता है मोटर व्हीकल एक्ट?


दरअसल, पब्लिक प्लेस में धूम्रपान करना या शराब पीना कानूनन अपराध है. ऐसे में आपका अपना वाहन जब सड़क पर होता है तो इसे भी सार्वजनिक स्थान के तौर पर लिया जाता है. अब अगर आप कार में बैठकर धूम्रपान करते हुए पाए जाते हैं तो पुलिस आपका चालान काट देगी और आप इस पर अपनी कोई सफाई भी पेश नहीं कर पाएंगे. इसलिए कार के अंदर बैठकर शराब पीने के साथ कार में बैठकर सिगरेट पीना भी मोटर व्हीकल एक्ट की धारा DMVR 86.1(5)/177 के तहत कानूनन जुर्म है.


यह भी पढ़ें: होम लोन लेते वक्त को-एप्लिकेंट रखें या नहीं? जानें इसके फायदे और नुकसान


इतने का हो सकता है जुर्माना


कार या फिर पब्लिक प्लेस पर बैठकर धूम्रपान करने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 86.1(5)/177 के तहत पहली बार पकड़े जाने पर 100 रुपये और दूसरी बार पकड़े जाने पर 300 रुपये तक का चालान हो सकता है. यह नियम सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान को रोकने के लिए बनाए गए हैं. इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक रूप से शराब पीने को लेकर पुलिस आपका 500 रुपये तक का चालान बना सकती है.


यह भी पढ़ें: Train Cancelled: ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दें, रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए इन ट्रेनों को किया कैंसिल


सीएनजी या एलपीजी वाहन में भूलकर भी न करें स्मोकिंग


अगर आपके पास सीएनजी या फिर एलपीजी संचालित वाहन है तो आपको इसमें बैठकर स्मोकिंग से पूरी तरह से बचना चाहिए. ऐसा करना आपकी जेब से ज्यादा आपकी जान पर भारी पड़ सकता है. इससे गैस वाले वाहनों में आग लगने का खतरा होता है जिससे आपकी दर्दनाक मौत भी हो सकती है. अगर वाहन में गैस लीक की शिकायत का आपको पता नहीं है तो स्मोकिंग करने पर यह तुरंत आग पकड़ सकती है और आपकी जान ले सकती है.


यह भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि खाते में अगले महीने से क्या बदल जाएगा? जान लें अपने काम की बात