(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KVP Scheme: पोस्ट ऑफिस की यह सुपरहिट स्कीम 123 महीने में डबल कर देगी आपका पैसा, जानिए डिटेल्स
Kisan Vikas Patra Scheme: किसान विकास पत्र योजना के तहत नाबालिग भी निवेश कर सकता है और इस खाते को दूसरे व्यक्ति से ट्रांसफर भी किया जा सकता है.
Kisan Vikas Patra Yojana: अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेश करने के लिए तैयार हैं और ज्यादा फंड भी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए किसान विकास पत्र योजना (KVP Scheme) आपके लिए बेहतर होगी. इस योजना में बैंक एफडी (Bank FD) से भी अधिक रिटर्न दिया जा रहा है. यह आपके पैसों को पहले 124 महीने में डबल (Double Money) करती थी पर अब 123 महीने में ही दोगुना कर देगी. किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra ) वन टाइम इनवेस्टमेंट प्लान है, जिसमें एक बार पैसा लगाकर आप मोटा फंड पा सकते हैं.
किसान विकास पत्र योजना के तहत निवेशकों को 7 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जा रहा है. पहले इस योजना की मैच्योरिटी पीरियड 124 महीने थी, लेकिन अब सिर्फ 123 महीने है. इसका मतलब है कि आपको इस योजना में 10 साल तीन महीने के लिए निवेश करना होगा. इस दौरान अगर आपने पूरे 5 लाख रुपये का निवेश किया है, तो मैच्योरिटी पूरा होने के बाद आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे. हालांकि इस योजना के तहत टैक्स देना होगा, लेकिन TDS कटौती नहीं की जाएगी.
कौन उठा सकता है लाभ
किसान विकास पत्र योजना के तहत सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है. ज्वाइंट में तीन लोग एक खाते के तहत जुड़ सकते हैं. इसके अलावा, 10 साल का बच्चा भी इस योजना के तहत निवेश कर सकता है. नाबालिग बच्चे की जगह पर माता-पिता निवेश कर सकते हैं. इस योजना के तहत कम से कम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है. इसमें अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है.
कैसे उठा सकते हैं लाभ
किसान विकास पत्र योजना का अगर लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में जा सकते हैं. वहां पर आप इस योजना के तहत निवेश करने के लिए आवेदन फाॅर्म लेकर भरें और इसके साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज सबमिट कर दें. इसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.
किसान विकास पत्र योजना के फीचर्स
- इस योजना में निवेश करने के लिए आपकी आयु 18 साल होनी चाहिए. हालांकि इसमें 10 साल का नाबालिग भी निवेश कर सकता है.
- आवेदक की मौत हो जाने के बाद नाॅमिनी को इस योजना की रकम दे दी जाएगी.
- किसान विकास पत्र योजना के तहत 2 साल 6 महीने के बाद अकाउंट को बंद किया जा सकता है.
- किसान विकास पत्र योजना के अकाउंट को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के साथ ट्रांसफर किया जा सकता है.