Kisan Vikas Patra Yojana: सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है. अलग-अलग तबकों के लोगों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह की स्कीम लाई जाती हैं. आज के समय लोगों का निवेश करने की ओर काफी ध्यान देते हैं. जिनमें उन्हें अच्छा फायदा हो सके. बहुत सी ऐसी स्कीम आज मौजूद हैं. जिनमें निवेश करके कोई भी अच्छा खासा रिटर्न कमा सकता है.


लेकिन आज हम आपको ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करने के बाद आपको सीधा डबल फायदा होगा. पोस्ट ऑफिस नागरिकों के लिए बहुत तरह की सेविंग स्कीम चलाती है. उसी में एक स्कीम है किसान विकास पत्र योजना. जिसमें इन्वेस्टमेंट करने के बाद आपको दोगुने पैसे मिलते हैं. चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में. 


किसान विकास पत्र योजना में पैसे होंगे डबल


भारतीय डाक विभाग द्वारा साल 1988 में किसान विकास पत्र योजना को शुरू किया था. इस योजना को पहले किसानों के लिए शुरू किया गया था. इसलिए इसका नाम किसान विकास पत्र योजना रखा गया था. लेकिन इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. इस योजना में निवेश करने के बाद 9.5 साल बाद यानी 115 महीने बाद निवेश की डबल होकर मिलती है.


अगर आपने इस योजना में 5 लाख रुपये इनवेस्ट किए तो आपको 9.5 साल बाद 10 लाख पैसे मिलेंगे. इस योजना में वर्तमान ब्याज राशि 7.5% है. योजना का लाॅक इन पीरीयड 2.6 साल यानी 30 महीने हैं. लेकिन इसकी मैच्योरिटी ड्यूेशन 115 महीने है. 


कौन ले सकता है लाभ?


किसान विकास पत्र योजना में 18 साल से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन दे सकता है. अगर किसी नाबालिक के नाम पर योजना ली जाती है. तो उसके अभिभावकों को उसके नाम पर योजना पत्र लेना होता है. योजना में सिंगल होल्डर सर्टिफिकेट जो एक व्यक्ति के लिए होता है. जॉइंट A और जॉइंट B जिसमें दो लोग अप्लाई कर सकते हैं. 


कैसे करें योजना के लिए आवेदन? 


किसान विकास पत्र योजना के लिए आप पोस्ट ऑफिस से फाॅर्म ले सकते हैं. उसके बाद आपको फाॅर्म भरकर और सम्बंधित दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा. अगर किसी एजेंट के जरिए भर रहे हैं. तो  फॉर्म-ए1 जमा करना होगा. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद और राशि जमा करने के बाद आपको किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. और जानकारी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेज दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: क्या ट्रैफिक पुलिस के पास होता है गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार? जानें जवाब