बुजुर्गों के लिए बड़े काम की है ये स्कीम, हर महीने ब्याज से ही होगी मोटी कमाई
Post Office Senior Citizens Saving Scheme: अगर आप सीनियर सिटीजंस की कैटेगरी में आते हैं. तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बेहद कारगर साबित हो सकती है. जानें इस योजना के बारे में.

Post Office Senior Citizens Saving Scheme: बचत लोगों की जिंदगी का एक बेहद जरूरी हिस्सा है. कब किसको जिंदगी में पैसों की जरूरत पड़ जाए कोई नहीं जानता. और जरूरत के मौके पर आपके अपने दोस्त, आपके अपने रिश्तेदार भले ही आपके काम ना आएं. लेकिन आपके द्वारा की गई बचत आपके जरूर काम आती है. इसीलिए बहुत से लोग पहले ही कई बचत योजनाओं में निवेश करके चलते हैं. बहुत से बचत प्लान लेकर चलते हैं.
कुछ लोग म्युचुअल फंड्स में, तो कुछ लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में तो कुछ लोग सरकारी बचत योजना में निवेश करते हैं. लेकिन अगर आप सीनियर सिटीजंस की कैटेगरी में आते हैं. तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बेहद कारगर साबित हो सकती है. इस बचत योजना में निवेश करने पर आपको हर महीने ब्याज से ही काफी पैसे मिल जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं इस योजना के बारे में.
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
पैसों की जरूरत आपको जिंदगी के हर मोड़ पर पड़ जाती हैं. फिर चाहे वह आपकी युवावस्था हो या फिर जब आप सीनियर सिटीजन हो चुके हैं. कभी आपको अपने लिए जरूरत पड़ जाती है तो कभी अपनों के लिए और अचानक से आई जरूरतों में अक्सर ना आपके दोस्त कम आते हैं ना आपके रिश्तेदार. ऐसे में आपके काम आते हैं. आपके द्वारा बचा के रखे गए पैसे, आपके द्वारा की गई बचत.
आप 60 साल के हो गए हैं. और रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसे में आप बचत के लिए कोई अच्छी योजना ढूंढ रहे हैं. तो फिर आपके लिए पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम बेहद बढ़िया साबित हो सकती है. इस स्कीम में 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. इसमें कम से कम 1 हजार रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है. तो वहीं अधिकतम 30 लाख रुपए तक निवेश किये जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहां आवेदन कर सकते हैं दिल्ली के लोग? ये है प्रोसेस
मिलेगा एफडी से ज्यादा रिटर्न
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर आपको अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है. बता दें सामान्य तौर पर अगर आप एफडी में निवेश करते हैं. तो आपको 7% ले लेकर 7.50% की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. वहीं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आपको 8.2% की ब्याज दर मिलती है. जो कि एफडी से भी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में रहने वाले लोगों को हर साल कितना देना होता है हाउस टैक्स? ये है भरने का तरीका
हर महीने ब्याज से होगी कमाई
बता दें सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है. अगर आप इस स्कीम में 15 लाख रुपये 5 साल तक के लिए निवेश करते हैं. तो आपको हर महीने सिर्फ ब्याज के तौर पर ही 10,250 रुपये मिलेंगे. यानी आप 5 सालों के भीतर 6,15,000 रुपये सिर्फ ब्याज से ही कमा लेंगे.
यह भी पढ़ें: मुफ्त सिलेंडर से लेकर 2500 रुपये तक, दिल्ली में महिलाओं को कब मिलेंगे ये तोहफे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
