शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, घर बैठे कमा सकते हैं हजारों, करना होगा छोटा सा काम
Senior Citizen Savings Scheme: वरिष्ठ नागरिकों लिए पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम काफी फायदेमंद है. यह खास तौर पर सीनियर सिटीजंस के लिए बनाई गई है. चलिए जानते हैं क्या है इस स्कीम में लाभ.
Senior Citizen Savings Scheme: आजकल की इस अनप्रिडिक्टेबल जिंदगी में लोग पैसे कमाने के साथ-साथ पैसे बचाने पर भी पूरा ध्यान देते हैं. इसके लिए लोग अलग-अलग जगह पर निवेश करते हैं. कई सारी स्कीम अपनाते हैं. कुछ लोग यह भी ध्यान देते हैं कि जब नौकरी से रिटायरमेंट लेंगे तो उसके बाद पैसों की कोई दिक्कत ना हो. इसलिए वह ऐसी स्कीम में इन्वेस्ट करते हैं. जो रिटायरमेंट के बाद उन्हें रेगुलर इनकम दे सके. इसके लिए पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम लोगों को खूब भा रही है. जो खास तौर पर सीनियर सिटीजंस के लिए बनाई गई है. चलिए जानते हैं क्या है इस स्कीम में फायदा.
8.2 फीसदी का ब्याज
पोस्ट ऑफिस में अलग-अलग तरह के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम चलाई जाती हैं. पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद अच्छी है. जनवरी 2024 से इस स्कीम पर 8.2 फ़ीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. अगर बाकी नेशनल बैंकों से इसकी तुलना की जाए तो यह उन सभी से ज्यादा है. बड़े बैंकों की बात की जाए तो इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल की एफडी पर एसबीआई 7.50 फीसदी ब्याज दे रहा है, पीएनबी 7 ब्याज दे रहा है, आईसीआईसीआई बैंक 7.50 फीसदी तो वहीं एचडीएफसी बैंक 7.50 फीसदी ब्याज दे रहा है.
5 साल है मेच्योरिटी पीरियड
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम समिति पीरियड 5 साल का है. यानी इस स्कीम को लेने के 5 साल बाद ही आप इसको क्लोज करवा सकते हैं. अगर आपने बीच में से स्कीम को बंद किया तो फिर आपके पेनल्टी देनी पडेगी. इस स्कीम को हजार रुपए से शुरू किया जा सकता है तो वही इसमें अधिकतम राशि 30 लख रुपए तक जमा की जा सकती है.
किस तरह ले सकते हैं लाभ?
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको बस एक काम करना है. आप अपने किसी भी नजदीकी डाकघर में जाएं और अपना एससीएसएस अकाउंट खुलवा लें. सामान्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस स्कीम पर तहत उम्र की सीमा 60 साल तक की गई है. तो वही सरकारी कर्मचारी वीआरएस बाद 50 साल के बाद इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Drinking Water: पानी के लिए जबरन पैसे नहीं ले सकता है होटल या रेस्टोरेंट, जान लें अपने अधिकार