(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महीने के खर्च की नहीं करनी होगी चिंता, बुजुर्गोें के लिए बड़ी फायदेमंद है ये स्कीम, ऐसे करें आवेदन
Senior Citizens Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने के बाद बिना कुछ किये ही घर पर बैठे-बैठे महीने के 20,000 से ज्यादा रुपये कमाए जा सकते हैं.
Senior Citizens Savings Scheme: जितने भी लोग नौकरी करते हैं या बिजनेस करते हैं या कोई भी काम करते हैं. सभी को अपने भविष्य की चिंता होती है. और उसी के हिसाब से सभी लोग इन्वेस्टमेंट करते हैं. क्योंकि आज का समय बड़ा अनिश्चितता भरा है. कब कौन क्या कर दे कोई नहीं जानता. इसलिए वृद्धावस्था में भी बुजुर्ग खुद के ही पैसों पर जीवन बिताना चाहते हैं.
इसके लिए बहुत सारी सरकारी और गैर सरकारी योजनाएं भी चल रही है. जिनमें बुजुर्गों को हर महीने पेंशन देने का प्रावधान है. तो वहीं पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एक ऐसी योजना है. जिसमें इन्वेस्टमेंट करने के बाद हर महीने अच्छी खासी रकम मिलती रहेगी. कैसे करना होगा इसके लिए आवेदन, क्या है इसमें फायदे? चलिए जानते हैं.
हर महीने मिल सकते हैं 20 हजार से ज्यादा रुपये
पोस्ट ऑफिस द्वारा लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है. जिनमें बुजुर्गों के लिए भी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम चलाई जा रही है. इस योजना में एक बार ही इन्वेस्ट किया जाता है. इसके बाद आपको हर तीन महीने बाद उस पर ब्याज मिलता है. योजना में एक हजार रुपये से लेकर अधिकतम 30 लाख रुपये तक एक बार में इन्वेस्ट किए जा सकते हैं. इसमें 5 साल तक के लिए इनवेस्ट किया जाता है.
इसमें सरकार द्वारा 8.2% की दर से आपको ब्याज दिया जाता है. इस योजना में आपकी इनवेस्टमेंट के हिसाब से ब्याज दिया जाता है. यानी जितना ज्यादा रुपये आप योजना में इनवेस्ट करेंगे. आपको उतना ही इंटरेस्ट मिलेगा. अगर आप योजना में 30 लाख रुपये इनवेस्ट करते हैं. तो फिर हर साल आपको 2,46,000 रुपये मिलेंगे. जिन्हें आप महीने के तौर पर देखें तो आपको 20,500 रुपये महीने के मिलेंगे.
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आवेदन देने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर आवेदन कर सकते है. बता दें इस स्कीम में आवेदन देने के लिए आपको ऑनलाइन सुविधा नहीं दी जाती है. इसमें आप पोस्ट ऑफिस जाकर ही आवेदन कर पाएंगे. 60 साल या उससे ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में अप्लाई कर सकता है. रिटायर्ड हो चुके सरकारी कर्मचारियों को इस स्कीम में उम्र के लिहाज से छूट दी जाती है.
5 साल में मिल सकते हैं ब्याज के 12 लाख
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम में में अगर कोई अधिकतम राशि यानी 30 लाख रुपए का इनवेस्ट करता है. तो 8.2 फ़ीसदी की ब्याज दर से 5 साल के भीतर 12,30,000 रुपये ब्याज के हासिल कर सकता है यानी मैच्योरिटी का पूरा अमाउंट 42,30,000 रुपये होगा. बता दें इस स्कीम में आपको 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है.
यह भी पढ़ें: एसी को इतने घंटे चलाने के बाद कर देना चाहिए, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान