अगर बार-बार जा रही है घर की बिजली तो कहां करनी होगी शिकायत?
Power Cut Complain: अगर आप दिल्ली में रहते हैं. और आपके क्षेत्र में भी पावर कट की समस्या काफी है. तो हम आपको बताएंगे हेल्पलाइन नंबर्स जहां आप इसकी शिकायत कहां कर सकते हैं.
![अगर बार-बार जा रही है घर की बिजली तो कहां करनी होगी शिकायत? power cut complaint toll free numbers for delhiites know the full details अगर बार-बार जा रही है घर की बिजली तो कहां करनी होगी शिकायत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/994176d57f16a7f459411a0f66ca31a71716804741106907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Power Cut Complain: भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. जिस वजह से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है. सूरज की तेज धूप और दिन ब दिन बढ़ते तापमान ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. गर्मी से बचने के लिए लोग ज्यादातर घरों में रहना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि घर में एसी और कूलर के सहारे गर्मी से आसानी से बचा जा सकता है.
लेकिन बिजली कंपनियां लोगों के लिए इसमें भी परेशानी खड़ी कर रही हैं, इन दिनों खूब बिजली की कटौती की जा रही है. दिन में कई दफा बिजली काटी जा रही है. तो अब रात में भी बिजली काटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं. और आपके क्षेत्र में भी पावर कट की परेशानी काफी है. तो हम आपको बताएंगे. आप इसकी शिकायत कहां कर सकते हैं.
दिल्ली में तीन कंपनियां करती हैं पाॅवर सप्लाई
दिल्ली में मुख्य तौर पर बिजली सप्लाई के लिए तीन कंपनियां है. अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से इन तीन कंपनियों के क्षेत्र निर्धारित हैं. उत्तर दिल्ली और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में पावर सप्लाई टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी द्वारा की जाती है. उत्तर दिल्ली में मॉडल टाउन, नरेला और अलीपुर के क्षेत्र आते हैं. तो वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली में रोहिणी, कंझवाला और सरस्वती विहार जैसे क्षेत्र आते हैं.
दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली में पावर सप्लाई बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड द्वारा की जाती है. दक्षिण दिल्ली में साकेत, हौज खास और महरौली. तो वहीं पश्चिम दिल्ली में पटेल नगर, राजौरी गार्डन और पंजाबी बाग जैसे क्षेत्र मुख्य तौर आते हैं.
तीसरा क्षेत्र सेंट्रल और पूर्वी दिल्ली में बांटा गया है जहां बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड द्वारा पावर सप्लाई की जाती है. सेंट्रल दिल्ली में करोल बाग, सिविल लाइंस, कोतवाली तो पूर्व में सीलमपुर, यमुना विहार, करावल नगर, डिफेन्स कालोनी, कालकाजी , सरिता विहार जैसे क्षेत्र आते हैं.
क्षेत्र के हिसाब से इन नंबरो पर करें कंप्लेन्ट
अगर आप उत्तर और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में रहते हैं. तो आप बिजली कटौती की शिकायत करने के लिए टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 19124 पर कॉल कर सकते हैं या फिर आप 18002089124 पर कॉल कर सकते हैं.
वहीं आप दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली में रहते हैं. तो आप बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 19123 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके साथ ही आप व्हाट्सएप के जरिए भी 8800919123 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
अगर आप सेंट्रल और पूर्वी दिल्ली में रहते हैं. तो शिकायत के लिए बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 19122 पर शिकायत कर सकते हैं. वहीं इसके साथ ही आप व्हाट्सएप नंबर 87549 99808 पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जॉब बदल रहे हैं और पीएफ का पूरा पैसा निकालना है तो क्या करना होगा? खाते में ऐसे आएंगे पैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)