(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PPF Account: पीपीएफ में हर महीने करें इतना निवेश, इतने साल में करोड़पति बन जाएंगे आप
PPF Account: पीपीएफ अकाउंट का लॉकिंग पीरियड 15 साल का होता है, यानी 15 साल तक आप पैसा नहीं निकाल सकते हैं. इसके बाद भी इसे पांच-पांच साल के लिए आप बढ़ा सकते हैं.
PPF Account: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ के बारे में तो जरूर पता होगा, क्योंकि हर महीने आपकी सैलरी से पीएफ का एक हिस्सा कटता है, जो आपकी सेविंग होती है. ठीक इसी तरह एक अकाउंट और होता है, जिसमें अगर आपने निवेश शुरू कर दिया तो आप कुछ सालों बाद करोड़पति भी बन सकते हैं. हम यहां पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ की कर रहे हैं, जिसमें करोड़ों लोग निवेश करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि पीपीएफ में हर महीने कितना निवेश करने से आप करोड़पति बन सकते हैं.
महज 500 रुपये में खुलता है खाता
दरअसल पीपीएफ जीरो रिस्क वाली एक सेविंग स्कीम है. इसमें आपको 7.1 का ब्याज मिलता है और इनकम टैक्स में भी छूट दी जाती है. आप महज पांच सौ रुपये में अपना पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं. हर साल कम से कम 500 और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. अब जानते हैं कि कितना निवेश करने के बाद इस खाते में एक करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे.
ऐसे मिलेंगे एक करोड़ रुपये
पीपीएफ अकाउंट का लॉकिंग पीरियड 15 साल का होता है, यानी 15 साल तक आप पैसा नहीं निकाल सकते हैं. इसके बाद भी इसे पांच-पांच साल के लिए आप बढ़ा सकते हैं. यानी कुल मिलाकर 25 साल तक सेविंग कर सकते हैं. अब अगर आप हर महीने 25 साल तक 12 हजार पांच रुपये इस खाते में डालते हैं तो आपको एक करोड़ रुपये मिलेंगे. इसी तरह अगर आप 10 हजार रुपये हर महीने जमा करते हैं तो 80 लाख रुपये से ज्यादा आपके हाथ में होंगे.
इस खाते को आप बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस से खोल सकते हैं, भारत का कोई भी नागरिक इसे खुलवा सकता है. खास बात ये है कि इसमें टैक्स सेविंग होती है और मैच्योरिटी के बाद मिलने वाली राशि पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है. अगर आपने अब तक कहीं निवेश नहीं किया है तो आप इस विकल्प को चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Election 2024: ईवीएम का बटन दबाने के बाद पास लगी मशीन पर जरूर रखें नजर, आपके बड़े काम की है ये बात