पीपीएफ अकाउंट वालों के लिए बड़ी खबर, एक महीने में बदल जाएंगे ये नियम
Rules Changes In PPF: पीपीएफ के किन नियमों में किया गया है बदलाव और इससे पीपीएफ खाता धारकों पर क्या असर पड़ेगा चलिए आपको बताते हैं इस सबसे जुड़ी सारी जानकारी.
Rules Changes In PPF: भारत में बहुत से लगो अलग-अग योजनाओं में निवेश करते हैं. इनमें बहुत ले लोग पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में भी निवेश करते हैं. पीपीएफ एक इस लंबी अवधि वाली सरकारी स्कीम है. इसमें आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है. 15 सालों में आपका पीपीएफ खाता मैच्योर हो जाता है. अगर आप निवेश के लिए पीपीएफ में खाता खुलवाना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
क्योंकि भारत सरकार ने पीपीएफ से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है जो 1 अक्टूबर से लागू होंगे. सरकार ने पिछले महीने ही इन नियमों में बदलाव से जुड़ा सर्कुलर जारी कर दिया था. पीपीएफ के किन नियमों में किया गया है बदलाव और इससे पीपीएफ खाता धारकों पर क्या असर पड़ेगा. चलिए आपको बताते हैं इस सबसे जुड़ी सारी जानकारी.
नाबालिक को 18 साल के बाद मिलेगा इंटरेस्ट
सरकार ने पीपीएफ के नियमों में बदलाव करते हुए फैसला लिया है कि अब नाबालिग के नाम पर खोले गए पीपीएफ अकाउंट में जमा किए गए पैसों पर पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स अकाउंट के बराबर इंटरेस्ट मिलेगा. जब तक नाबालिक की उम्र 18 साल नहीं हो जाती. तब तक खाते पर पीपीएफ का इंटरेस्ट नहीं रेट लागू नहीं होगा. इसके साथ ही पीएफ खाते की मेच्योरिटी डेट नाबालिग के बालिक होने की तारीख के बाद से शुरू होगी.
बिना रेजिडेंसी डिटेल्स एनआरआई अकाउंट में जीरो इंटरेस्ट
पीपीएफ के बदले गए नियमों के तहत एनआरआई के पीपीएफ अकाउंट के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. फिलहाल किसी एनआरआई को पीएफ खाते के लिए अपनी रेजिडेंसी डिटेल्स नहीं देनी होती. बावजूद इसके उन्हें पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट जितना इंटरेस्ट दिया जाता है.
लेकिन अब इसमें बदलाव हो जाएगा 1 अक्टूबर 2024 के बाद से ऐसे खातों में इंटरेस्ट रेट जीरो हो जाएगी. इसीलिए अगर किसी एनआरआई का पीपीएफ खाता है. तो पहले वह इस नियम के बारे में पता कर ले और सभी जरूरी कार्रवाई कंप्लीट कर लें.
सिर्फ एक ही पीपीएफ खाते में मिलेगा ब्याज
अगर किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पीपीएफ खाते चालू हैं. तो उसे सिर्फ प्राइमरी अकाउंट में ही पीपीएफ का इंटरेस्ट दिया जाएगा. वह भी एक तय लिमिट के अंदर जमा किए गए पैसों पर ही इंटरेस्ट दिया जाएगा. उससे ज्यादा पैसे जीरो इंटरेस्ट के साथ वापस कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Train Cancelled: रेलवे ने अगले कई दिनों के लिए कैंसिल की हैं ट्रेनें, पहले देख लें लिस्ट तभी करें बुकिंग