साल में देने होंगे 436 रुपये , होगा 2 लाख का फायदा, बड़े काम की है ये सरकारी योजना
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana : गरीब लोग भी सरकार की इस योजना के तहत लाइफ इंश्योरेंस करवा सकते हैं. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. चलिए जानते हैं कैसे ले सकते है
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana : भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है. देश के अलग-अलग तबकों के लोगों को ध्यान में रखते हुए यह योजनाएं लाई जाती है. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फायदा गरीब जरूर को सबसे ज्यादा मिलता है.
जीवन बड़ा ही अनिश्चितताओं भरा होता है. कब क्या हो जाए यह कहां नहीं जा सकता. इसीलिए अब बहुत से लोग लाइफ इंश्योरेंस करवा के चलते हैं. लेकिन सभी के पास लाइफ इंश्योरेंस करवाने के लिए इतने पैसे नहीं होते. इसीलिए ऐसे लोगों के लिए सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है.
जिसमें गरीब लोग भी सरकार की इस योजना के तहत लाइफ इंश्योरेंस करवा सकते हैं. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. चलिए जानते हैं क्या हैं योजना के लिए जरूरी पात्रताएं. और कैसे लिया जा सकता है इस योजना का लाभ.
436 रुपये में 2 लाख का बीमा
साल 2015 में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य था. ऐसे लोगों को बीमा उपलब्ध करवाना जो खुद से लाइफ इंश्योरेंस लेने में सक्षम नहीं है. बता दें सरकार की इस योजना का लाभ कोई भी ले सकता है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है. जिसमें लाभार्थी को सालाना 436 रुपये का प्रीमियम भरना पड़ता है. और किसी हादसे या किसी दुर्घटना के चलते योजना धारक की मृत्यु होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये दिये जाते हैं.
कैसे लें योजना का लाभ?
सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ 18 से 50 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है. बता दें इस योजना का लाभ भारतीय नागरिकों के अलावा वह नाॅन रेजिडेंट्स इंडियन भी ले सकते हैं. जिनका भारत में बैंक खाता है.
योजना में आवेदन देने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in पर जाकर फाॅर्म डाउनलोड कर सकते हैं. जिसे भरने के बाद आपने बैंक में जमा कर सकते हैं. या फिर आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग के जरिए भी आवेदन दे सकते हैं.
यह दस्तावेज हैं जरूरी
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के योजना के फार्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, फ़ोटो, एक्टिव बैंक अकाउंट और साथ मोबाइल नंबर होना जरूरी है. बता दें योजना में आवेदन करने के बाद किस्त आपके खाते से ऑटो डेबिट होगी. हर साल 31 मई को पाॅलिसी रिन्यू होगी.
यह भी पढ़ें: अगर गलती से दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में ले ली एंट्री, तो भरने पड़ जाएंगे इतने रुपये