PM kisan Yojana में अब तक हो चुके हैं ये 6 बड़े बदलाव, 13वीं किस्त आने से पहले जान लें जरूरी बातें
PM kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लांच होने से लेकर अभी तक कई बदलाव किए जा चुके हैं, जिसमें ये 6 बदलावों के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए
PM kisan Samman Nidhi Yojana 13th Installment: केंद्र सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरूआत की गई थी, जिसके तहत सालाना 6000 रुपये तीन किस्त में दिए जाते हैं. इस योजना को फरवरी 2019 में पेश किया गया था और अभी तक इस योजना में 12 किस्त जारी की जा चुकी है और अब किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है.
किसानों को दी जाने वाली इस योजना का लाभ किसानों के अलावा अन्य लोगों ने भी उठाया है, जिसे रोकने के लिए सरकार ने समय समय पर बदलाव (PM Kisan Yojana Changes) किए हैं और आगे भी ऐसे बदलाव किए जा सकते हैं. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं या इस योजना का लाभ लेने जा रहे हैं तो इन बड़े बदलाव के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.
आधार कार्ड अनिवार्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ देने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है. आधार के बिना कोई भी किसान इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकता है.
रजिस्ट्रेशन करना आसान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्राॅसेस (PM Kisan Yojana Registation) को आसान बना दिया है. किसानों को लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लगाने की बाध्यता ही खत्म कर दी है. किसान रजिस्ट्रेशन घर बैठे खुद कर सकते हैं. अगर आप इस योजना के तहत पात्र हैं और आपके पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर और आधार कार्ड है तो आप चउापेंदण्हवअण्पद पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
स्टेटस में भी हुआ बदलाव
पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करने में भी बदलाव किया गया है. पहले पीएम किसान पोर्टल के तहत तीन तरीकों से स्टेटस (PM kisan Yojana Registration) की जानकारी की जा सकती थी, लेकिन अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर से ही स्टेटस की जांच कर सकते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ
इस योजना के तहत अब किसान क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ दिया गया है, जिसके तहत आप असानी से केसीसी बनवा सकते हैं. इस योजना के तहत 4 फीसदी ब्याज पर किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है.
मानधन योजना का फायदा
पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को मानधन योजना का लाभ लेने के लिए अलग से आवेदन या दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है. आप सीधे मानधन योजना में योगदान कर सकते हैं और 3000 रुपये हर महीने पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
KYC कराना अनिवार्य
केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से जानकारी दी है कि पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को केवाईसी अनिवार्य रूप से कराना होगा. ऐसा नहीं करने पर किसानों के किस्त का पैसा रुक सकता है.
यह भी पढ़ें
Kisan Yojana: इस राज्य के किसानों को ऐसे मिलेंगे हर साल 10 हजार रुपये, जानिए क्या करना होगा?