PMLVMY: रेहड़ी लगाने वालों और छोटे व्यापारियों को भी सरकार देती है 3,000 रुपये की पेंशन, जानें स्कीम की डिटेल
Pradhan Mantri Laghu Vyapari Mandhan Yojana: इस योजना के तहत 18 से 40 साल के बीच का कोई भी छोटा और फुटकर व्यापारी अंशदान करके पेंशन का लाभ उठा सकता है.
Pradhan Mantri Laghu Vyapari Mandhan Yojana: सरकार की ओर से हर वर्ग को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने के लिए योजनाएं चलाई जाती है. इसी में से एक प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (PM Laghu Vyapari Mandhan Yojna) है, जो देश के सभी छोटे और फुटकर व्यापारियों को हर महीने पेंशन का लाभ देती है. यह योजना व्यापारियों के फ्यूचर को सिक्योर करती है और 60 साल के बाद हर महीने 3000 रुपये का पेंशन (Pension Plan) देती है. प्रधानमंत्री मानधन योजना (PM Mandhan Yojana) के तहत निवेश की रकम उम्र के हिसाब से तय की जाती है.
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत जितना व्यापारियों द्वारा निवेश किया जाता है, उतना ही रकम सरकार की ओर से निवेश किया जाता है. इस योजना में 18 से 40 साल के बीच का कोई भी छोटा और फुटकर व्यापारी आवेदन कर सकता है.
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना में कितना करना होता है योगदान
पीएम लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत अंशदान उम्र के हिसाब से तय किया जाता है. अंशदान 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक किया जाता है. वहीं, इस सरकारी पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष के लाभार्थी ही योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना में जितना आप निवेश करते हैं, उतना ही सरकार की ओर से किया जाता है और 3000 रुपये हर महीने पेंशन का फायदा 60 साल के पूरे होने के बाद दिया जाता है.
कौन-कौन ले सकता है लाभ
इस योजना में स्वरोजगार करने वाले व्यापारी, दुकानों के मालिक, खुदरा व्यापारी, छोटे होटल, रेस्तरां, कमीशन एजेंट, अचल संपत्ति के ब्रोकर और अन्य व्यापारी लाभ उठा सकते हैं. हालांकि जरूरी है कि इन व्यापारियों की आय सालाना 1.5 करोड़ रुपये से कम होनी चाहिए.
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक की प्रति, जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर, आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर आदि होना चाहिए.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब होम पेज पर क्लिक हीयर टू अप्लाई पर क्लि करें.
- इसके बाद सेल्फ इनरोलमेंट पर क्लिक करें.
- अब मोबाइल नंबर दर्ज करके आगे बढ़ें पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी और दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी.
- जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट कर दें.
- आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Mandhan Yojana: किसान भी करें फ्यूचर प्लानिंग! सिर्फ 200 रुपये तक निवेश करें और हर महीने पायें 3000 की पेंशन