क्या है मातृ वंदना योजना, जिसे लेकर सोनिया गांधी ने सरकार से पूछे तीखे सवाल
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लेकर सोनिया गांधी ने सरकार से किए तीखे सवाल. जानें क्या है यह योजना और कैसे महिलाओं को मिलता है इसमें लाभ.

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: कांग्रेस की कद्दावर नेता और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से तीखे सवाल किए हैं. कल यानी 26 मार्च के दिन राज्यसभा में सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लेकर सरकार से सवाल किए. उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में फंड की कमी को लेकर मुद्दा उठाया.
सोनिया गांधी ने कहा कि मातृत्व योजना के लिए आवंटित धन में बहुत कमी है. जिससे योजना के लाभार्थियों में लाभ मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जाती है. चलिए आपको बताते हैं कैसे मिलता है इस योजना में महिलाओं को लाभ.
क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना?
भारत सरकार की ओर से महिलाओं के लिए बहुत सारी योजना चलाई जाती है. जिनका उन्हें सीधा लाभ होता है. भारत सरकार ने साल 2017 में गर्भवती महिलाओं को लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए गर्भवती महिलाओं को और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाता है. ताकि वह बच्चों के जन्म से पहले और उसके जन्म के बाद में आराम से जीवन यापन कर सकें.
यह भी पढ़ें: पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के ज्यादा पैसे मांगने पर कहां शिकायत कर सकते हैं आप? ये है तरीका
सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को 5,000 रुपये देती है. जिसमें 5,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. जिनमें पहले 1000 रुपये,फिर 2000 रुपये और तीसरी किस्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं. और आखिरी में एक हजार रुपये अगल से दिए जाते हैं. यानी महिलाओं को कुल 6,000 रुपये का लाभ मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: इस तारीख से होंगे अमरनाथ यात्रा के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन, ये डॉक्यूमेंट कर लें तैयार- जानें क्या है पूरा प्रोसेस
कैसे मिलता है योजना में लाभ?
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस योजना के लिए महिलांए ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए महिलाओं को अपने आखिरी मासिक धर्म से डेढ़ सौ दिन बीत जाने से पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करवाना जरूरी है. योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को योजना के फार्म के साथ आधार पहचान पत्र की काॅपी के साथ जन्म पंजीकरण के बाद बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र जैसे कुछ दस्तावेज भी जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें: इन बेटियों के खाते में नहीं आए लाडो प्रोत्साहन योजना के 2500 रुपये, जानें कहां करनी होगी शिकायत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

