(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में दो रुपये देकर मिलता है दो लाख का बीमा, ये लोग कर सकते हैं आवेदन
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: इस योजना के तहत लाभार्थियों को 2 रुपये देकर 2 लाख का इंश्योरेंस मिल रहा है. जानिए कौन कर सकता है इस योजना के लिए आवेदन और क्या है पूरी प्रक्रिया.
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. अलग-अलग योजनाओं के तहत अलग-अलग लोगों को लाभ दिया जाता है. ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना. जिसके तहत लाभार्थियों को 2 रुपये देकर 2 लाख का इंश्योरेंस मिल रहा है. बहुत से लोग इस बीमा योजना का लाभ ले रहे हैं. किन्हें मिल सकता है इस बीमा योजना के तहत लाभ. और कैसे कर सकते हैं इसके लिए आवेदन क्या है प्रक्रिया चलिए जानते हैं.
2 रुपये में 2 लाख का इंश्योरेंस
जिंदगी बड़ी ही अनप्रिडिक्टेबल होती है. यहां कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए लोग हर अनचाही चीज के लिए पहले से ही तैयार रहते हैं. जैसे कि किसी का एक्सीडेंट हो जाए इस पर किसी का बस नहीं होता. लेकिन उसके बाद जो परिणाम होते हैं उन्हें कम किया जा सकता है. इसी के लिए लोग इंश्योरेंस लेते हैं. बहुत से लोग इंश्योरेंस का महंगा प्रीमियम भर नहीं पाते. इसीलिए सरकार ऐसे लोगों के लिए योजना लेकर आई है. सरकार की स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना. जिसमें मात्र ₹2 महीने देकर ₹200000 का इंश्योरेंस मिलता है. साल 2016 में यह स्कीम शुरू की गई थी. बता दें हर साल यह स्कीम रिन्यू होती है.
कौन कर सकता है आवेदन?
सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 70 साल होनी चाहिए. कोई भी इस पॉलिसी का लाभ ले सकता है. इस स्कीम के तहत खाता लिंक होना चाहिए. जिससे खाते से हर महीने ऑटोमेटिक प्रीमियम कटेगा. योजना के तहत बीमा धारक की अगर एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है या फिर वह विकलांग हो जाता है तो उसे ₹200000 तक का इंश्योरेंस दिया जाता है. एक्सीडेंट में बीमा आधार की मृत्यु होने के बाद यह रकम नॉमिनी को दी जाती है.
कैसे करें आवेदन?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन दिया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन देने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाकर फॉर्म फिल करना होगा. उसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट अटैच करने होंगे. और फार्म जमा कर देना होगा. तो वहीं इस योजना का ऑफलाइन लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बात कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए किन बैंकों से मिल रहा है लोन?