Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों के घरों पर सोलर प्लांट लगाने की तैयारी हो रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ठीक बाद सूर्योदय योजना को लेकर बैठक की और तमाम चीजों का जायजा भी लिया. पिछले दो दिनों से इस योजना को लेकर खूब चर्चा है, लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस योजना से किसे और कितना लाभ मिलेगा. आज हम आपको बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का सबसे ज्यादा फायदा किस राज्य के लोगों को मिलेगा. 


घरों पर लगेंगे रूफटॉप सोलर
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से साफ किया गया है कि ये योजना देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए है. इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे, जिससे उन्हें मुफ्त में बिजली मिल पाएगी. रूफटॉप सोलर लगने के बाद बिजली का बिल लगभग आधा या इससे कम हो जाएगा. 


किन लोगों को होगा फायदा?
अब सवाल है कि इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा किस राज्य के लोगों को मिलेगा? जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस योजना के जरिए लोगों को मुफ्त बिजली की सुविधा देना है. ऐसे में देश के ऐसे राज्यों के लोगों के लिए ये एक बड़ी राहत होगी, जहां बिजली सबसे ज्यादा महंगी है. बिजली के भारी भरकम बिलों की वजह से ही चुनावों के दौरान कई दल मुफ्त बिजली देने का वादा भी करते हैं. 


महंगी बिजली से परेशान हैं लोग
फिलहाल देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जहां बिजली सबसे ज्यादा महंगी है. यानी यहां रहने वाले लोगों को इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा होगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात और बाकी कई राज्यों में बिजली का बिल सबसे ज्यादा आता है, इन राज्यों में लोगों से बिजली का बिल 7 रुपये प्रति यूनिट से ज्यादा वसूला जाता है. ऐसे में घर के छत पर सोलर पैनल लगने के बाद लोगों को इससे छुटकारा मिल सकता है. घर में बिजली की लगभग आधी से ज्यादा खपत ये पैनल पूरी कर देंगे. सूरज की रोशनी से ये चार्ज होंगे और रात में लोगों के घरों को जगमग करेंगे. यही वजह है कि इस योजना का नाम सूर्योदय योजना रखा गया है. 



ये भी पढ़ें - Abua Housing Scheme: इस राज्य में शुरू हुई अबुआ आवास योजना, गरीबों को मिलेगा तीन कमरों वाला घर