PM Vaya Vandana Yojana: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत सीनियर सिटीजन के लिए 2017 में की गई थी. यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को सोशल सिक्योरिटी और रेगुलर इनकम प्रोवाइड कराती है. यह एक पेंशन योजना के रूप में काम करती है. इस सरकारी योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से संचालित किया जाता है.  


प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) की शुरुआत ऐसे समय में की गई थी, जब कई सरकारी स्कीम, प्राइवेट सेक्टर और बैंकों की ओर से पेंशन योजनाओं को बंद कर दिया गया था. हालांकि पिछले एक दशक में सरकार की ओर से अटल पेंशन योजना, राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम आदि की शुरुआत की जा चुकी है. यहां वय वंदना योजना के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है. 


क्या है वय वंदना योजना के फायदे 
इस योजना के तहत पाॅलिसीधारक को हर साल 8 फीसदी का रिटर्न दिया जाता है. अगर पाॅलिसीधारक पूरी अवधि तक जीवीत रहता है तो पेंशन के रूप में बकया राशि दी जाती है, लेकिन अगर पाॅलिसीधारक की मौत पाॅलिसी की अवधि पूरा होने से पहले ही हो जाती है, तो पाॅलिसी की खरीद रकम नाॅमिनी को दे दी जाती है. यह योजना लोन के कारण भी लोकप्रिय है. पाॅलिसी खरीदने के तीन साल के बाद इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है. इस लोन पर 10 फीसदी का सालाना ब्याज लिया जा सकता है. इस योजना को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और 15 दिन के बाद रद्द किया जा सकता है. 


कितना निवेश पर कितना मिलेगा पेंशन 
पीएम वय वंदना योजना के तहत 1 हजार रुपये हर महीने पेंशन पाने के लिए आपको 1.62 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इस योजना के तहत अधिकतम 9250 रुपये का पेंशन मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको 15 लाख रुपये निवेश करना होगा. 


कौन ले सकता है पीएम वय वंदना योजना का लाभ 
इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति लाभ उठा सकता है. इसके तहत अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है. इस योजना की मैच्योरिटी अवधि 10 साल है और इसमें मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन का भुगतान किया जाएगा. 


पीएम वय वंदना योजना में कैसे करें अप्लाई
- इस योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब आपको "ऑनलाइन पॉलिसी खरीदें" पर टैब क्लिक करना होगा.
- अब, नीचे की तरफ दिए "क्लिक हियर टू बाय" विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद "पीएमवीवीवाई" के विकल्प पर क्लिक करें.
-  इसके बाद आप ऑनलाइन खरीदें विकल्प पर क्लिक करके योजना खरीद सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको पूरी डिटेल देनी होगी.
- अब आप सभी जानकारी दर्ज करें.
- इसके बाद आगे बढ़ें विकल्प पर क्लिक करें और फॉर्म भरें.
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन फॉर्म जमा कर दें.


यह भी पढ़ेंः Pension: इस राज्य ने स्वतंत्रता सेनानियों को दिया तोहफा! पेंशन डबल करने का किया ऐलान