Solar Panel: सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए  सरकार कई प्रकार के प्रयास कर रही है और नई नई योजनाएं लेकर आ रही है. ऐसे में सरकार सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना चलाती है जिसके अंतर्गत सरकार ग्राहकों को अपनी छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए सब्सिडी देती है. सौर ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है.


केंद्र सरकार दे रही है 50 फीसदी तक सब्सिडी


भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगवाने की योजना है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. इस योजना के तहत 1 किलोवाट, 2 किलोवाट, 3 किलोवाट के सोलर पैनल्स लगवाने पर अलग-अलग प्रकार से सब्सिडी दी जा रही है. सरकार द्वारा 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगवाने पर 40 फीसदी सब्सिडी दी जा रही थी. जिसे बढ़ाकर अब 60 फीसदी कर दिया गया है. 


बता दें प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत आपको http://pmsuryaghar.gov.in बेवसाइट पर जाकर आवेदन देना होगा. योजना के तहत अगर सब्सिडी की बात की जाए तो 1 किलोवाट के सोलर पैनल के लिए 60,000 रुपये लगते हैं. इसमें सरकार की ओर से 30,000 रुपये तक सब्सिडी दी जाएगी. वहीं 2 किलो वाट जिसमें 1,20,000 रुपये का खर्चा आता है. इसमें आपको 60,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इसी तरह 3 किलोवाट में 1,80,000 रुपये खर्च होते हैं. जिसमें आपको 78000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. 


इतने साल तक मुफ्त मिलती है बिजली


घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं, इस योजना में आप बिजली पर खर्च होने वाली रकम को 50 से 60 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं. सोलर रूफटॉप लगाने पर आपको अगले 25 सालों तक बिजली मिलेगी और इस योजना में आने वाले खर्च का भुगतान आपको 5 से 6 वर्षों में हो जाएगा. इसका मतलब आप 20 साल तक मुफ्त बिजली का लाभ ले पाएंगे.


योजना के फायदे



  • केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को बिजली के बल से राहत मिलती है.

  • रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत आपको मुफ्त में बिजली मिलेगी.

  • सोलर पैनल की वजह से उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा सकेगी.

  • एक बार सोलर पैनल सिस्टम लगाने के बाद 25 साल तक इसका उपयोग किया जा सकता है.

  • सोलर पेनल सिस्टम लगाने में जो खर्चा आता है वह 5 से 6 साल में रिकवर हो जाता है.

  • इस योजना के अंतर्गत सरकार सोलर पैनल ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दे रही है.

  • ज्यादा से ज्यादा सोलर रूफटॉप पैनल लगाए जा रहे हैं ताकि बिजली के उत्पादन को कंट्रोल किया जा सके और इलेक्ट्रिसिटी को बचाया जा सके.

  • रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के बाद आपके बिजली के खर्च 30 से 50% तक काम हो जाते हैं.

  • रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको 20% से लेकर 50% तक की सब्सिडी देती है.


यह भी पढ़ें: Video: बिना हाथ लगाए घर के बर्तन कैसे धोएं... महिला ने इंटरनेट पर पूछे ऐसे सवाल, घूम जाएगा गूगल का भी दिमाग