Pregnancy Scam: आजकल लोगों के साथ बहुत से स्कैम होते हुए नजर आते हैं. आए दिन आपको अपने आसपास अखबारों में, या फिर सोशल प्लेटफाॅर्म्स पर तरह-तरह के स्कैम की खबरें देखने को मिल जाती हैं. और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए अलग-अलग तरकीबें आजमाते हैं.


इन दिनों एक बेहद अजीब तरह का स्कैम सामने आया है. इस स्कैम में प्रेगनेंसी के नाम पर महिलाओं के साथ ठगी की जा रही है. अब तक इस स्कैम में कई महिलाएं फंस चुकी हैं. क्या है यह स्कैम, किस तरह महिलाएं हो रही हैं इसका शिकार. इससे बचने के लिए किन बातों का रखना चाहिए ध्यान. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी. 


महिलाओं के साथ इस तरह हो रहा है प्रेगनेंसी स्कैम


नाइजीरिया दुनिया के सबसे ज्यादा जन्म दर वाले देश है. अफ्रीका का यह देश अफ्रीकी महाद्वीप में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है. नाइजीरिया में महिलाओं पर बच्चे पैदा करने का भी दबाव डाला जाता है. अगर वह ऐसा नहीं करती तो उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाता है और इसी वजह से जो महिलाएं मां नहीं बन पाती वह प्रेग्नेंट होने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाती हैं. और अलग-अलग दवाईयां और नुस्खे इस्तेमाल करती हैं. 


इसी को देखते हुए नाइजीरिया में प्रेगनेंसी स्कैम भी काफी बढ़ रहा है. यहां जो महिलाएं प्रेगनेंट नहीं हो पाती उन महिलाओं को प्रेग्नेंट करने का दावा किया जाता है. कुछ ठग फर्जी डॉक्टर बनकर महिलाओं को इस स्कीम में फसाते हैं. और उनसे दवाइयां के नाम पर इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं. और आखिर में फेक प्रेगनेंसी दिखाकर. उन्हें किसी और का बच्चा थमा देते हैं.  


यह भी पढे़ं: डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें बुजुर्ग? ताकि 77 साल की इस महिला की तरह न गंवाएं 3.8 करोड़ रुपये


असली डॉक्टर के पास जाने से कर देते हैं मना


इस स्कैम में जो ठग महिलाओं को दवाई देते हैं और उनका इलाज करने का दावा करते हैं. वह उन्हें किसी भी डॉक्टर या अस्पताल जाने के लिए मना कर देते हैं. साथ ही वह यब कहते हैं कि किसी भी रिपोर्ट में अल्ट्रासाउंड में उन्हें पेट में बच्चा नहीं दिखेगा क्योंकि यह बाहर से किया जा रहा है. बच्चे पैदा करने के दबाव में अब तक कई महिलाएं इस स्कैम में फंस चुकीं हैं. 


यह भी पढे़ं: EPFO से कितना पैसा निकाल लेने पर नहीं मिलती है पेंशन? ये है नियम


कैसे बच सकते हैं?


प्रेग्नेंट ना हो पाना किसी भी महिला के लिए उसे दुख देने वाली स्थिति होती है. ऐसे में जो कोई भी उसे इस बात की जरा भी उम्मीद देता है कि वह प्रेग्नेंट हो जाएगी वह उसकी बातों में आ जाती है और कई बार लोग महिलाओं की इन्हीं भावुकताओं का फायदा उठाकर उनके साथ स्कैम कर देते हैं. अगर कोई महिला प्रेग्नेंट नहीं हो रही है और उसे कोई कहता है कि उसके इलाज या दवाई से वह प्रेग्नेंट हो जाएगी.


तो तुंरत उनकी बातों में नहीं आना चाहिए. अगर कोई ऐसी किसी दवाई या इलाज के लिए आपसे पहले पैसे की मांग करता हैं. तो समझिए वह आपको ठगने की कोशिश कर रहा है. ऐसे किसी भी व्यक्ति या डॉक्टर के पास जाने से पहले आप एक भरोसेमंद और सर्टिफाइड डॉक्टर से जरूर सलाह लें. नहीं तो आपके साथ स्कैम हो जाएगा 


यह भी पढे़ं: PAN 2.0 बनाना जरूरी या नहीं, इसके क्यूआर कोड में क्या होगा? जान लें अपने हर सवाल का जवाब