तमाम प्राइवेट नौकरी करने वालों के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये होती है कि उन्हें बुढ़ापे में किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिलती है, प्राइवेट नौकरी में कई सालों तक खुद को खपाने के बाद भी पेंशन की सुविधा नहीं होती, ऐसे में 60 साल की उम्र के बाद लोगों को जीवन यापन करने में दिक्कतें आती हैं और इसकी फिक्र में वो हमेशा परेशान भी नजर आते हैं. लोगों की इसी समस्या को देखते हुए सरकार की तरफ से एक योजना चलाई जा रही है, जिसमें प्राइवेट नौकरी करने वाले भी पेंशन का लाभ ले सकते हैं.
इस योजना में कर सकते हैं निवेश
इस योजना का नाम नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस है. ये सरकार की कंट्रीब्यूटरी स्कीम है, जिसके तहत आप अपनी रिटायमेंट प्लानिंग कर सकते हैं. इस योजना को पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाया गया था, लेकिन बाद में सभी लोगों को इसका लाभ दिया गया. यानी अब कोई भी इस योजना में निवेश कर सकता है और बुढ़ापे में अपनी पेंशन का लाभ ले सकता है.
बड़ी रकम के साथ पेंशन की सुविधा
नेशनल पेंशन स्कीम के तहत नौकरी करने वाले लोग जितना भी निवेश करते हैं, उसका 40 परसेंट हिस्सा पेंशन फंड में जाता है. आपको रिटायरमेंट के दौरान एक अच्छी खासी रकम दी जाती है, साथ ही हर महीने पेंशन की सुविधा भी मिलती है. आप जितना निवेश करेंगे, उसी हिसाब से आपको पेंशन भी मिलेगी. एनपीएस अकाउंट खोलने के लिए आप किसी भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं. 18 से 70 साल तक इस योजना में निवेश किया जा सकता है.
कैसे खुलेगा अकाउंट?
एनपीएस अकाउंट को खोलना काफी आसान है और आप घर बैठे ही अपने पैन और आधार कार्ड से इसे खोल सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले पेंशन सिस्टम ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आधार कार्ड से वेरिफिकेशन करने के बाद एक फॉर्म भरना होगा. एनपीएस में आप 500 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं. हालांकि इसके बाद आप 60 साल तक फंड नहीं निकाल सकते. जल्दी फंड निकालने के लिए आपको टियर-2 के तहत खाता खुलवाना होगा, जो एक बचत खाते की तरह होगा.
ये भी पढ़ें - Railway Rules: ट्रेन में आपकी कंफर्म सीट कितने घंटे तक रहती है रिजर्व? ये है रेलवे का नियम