Protesters In Bangladesh PM House: बांग्लादेश में पिछले एक अरसे से आरक्षण के विरोध में आंदोलन हो रहा था. देखते ही देखते यह आंदोलन हिंसा में बदल गया और अब उसने भयंकर रूप ले लिया. विरोध प्रदर्शन के रूप में शुरू हुआ है आंदोलन कब देश में तख्ता पलट कर देगा किसी ने सोचा भी नहीं था. इस आंदोलन में 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. तो वहीं खबर आ रही है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. और वह देश छोड़कर जा चुकी है.


फिलहाल बांग्लादेश में देश की बागडोर सेना के हाथों में है. तो वहीं इसी बीच प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में भी घुस चुके हैं. और बवाल मचा रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास से प्रदर्शनकारी बहुत से वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. लोगों के मन में सवाल आ रहा है अगर भारत में कोई प्रधानमंत्री आवास में घुसकर इस तरह की हरकत करने की कोशिश करता है. तो उसके लिए क्या सजा का प्रावधान है. 


भारत में है पीएम आवास को लेकर सख्त नियम


भारत में जहां देश के प्रधानमंत्री यानी नरेंद्र मोदी रहते हैं. उस जगह को 7, लोक कल्याण मार्ग कहा जाता है. पहले उस जगह का नाम 7, रेस कोर्स रोड हुआ करता था. यहीं पर बना हुआ है प्रधानमंत्री का आवास प्रधानमंत्री आवास लुटियंस दिल्ली के बीचों बीच में बना है. यह 12 एकड़ में फैला हुआ है. इसकी सुरक्षा में स्पेशल प्रोडक्शन गार्ड रहते हैं इसमें कुल पांच बंगले हैं. 


जिनमें प्रधानमंत्री की ऑफिस से लेकर उनका घर गेस्ट हाउस और प्राइवेट रेजिडेंशियल जोन आता है. यहां कोई भी व्यक्ति जो आता है उसके पास पहले से ही अपॉइंटमेंट होती है. प्रधानमंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी द्वारा एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप को एक लिस्ट सौंपी जाती है. उस लिस्ट में जिन लोगों के नाम होते हैं सिर्फ वही पीएम आवास में अंदर आ सकते हैं. 


कोई घुसपैठ की कोशिश करता है तो मिलती है सजा


भारत में प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी सर्वोच्च होती है. एसपीजी के साथ-साथ अन्य पुलिस बल भी प्रधानमंत्री आवास और प्रधानमंत्री ऑफिस की सुरक्षा में तैनात होते हैं. अगर कोई प्रधानमंत्री आवास में घुसपैठ करने की कोशिश करता है. तो एसपीजी द्वारा उसे पकड़ लिया जाता है. इसके साथ ही अगर वह भी हथियार लेकर एंट्री करने की कोशिश करता है.


तो उसे मार गिराया भी जा सकता है. इसीलिए जिस तरह बांग्लादेश में प्रधानमंत्री आवास में घुसकर तस्वीर आ रही है. भारत में इस तरह का कुछ होना लगभग नामुमकिन है. अगर किसी ने ऐसा कुछ करने की कोशिश भी की तो उसे एसपीजी के हाथों सजा मिलेगी. और साथ ही कोर्ट द्वारा जेल भी भेजा जा सकता है. 


यह भी पढे़ं: क्या है लाडो प्रोत्साहन योजना, जानें किन लड़कियों को मिलता है इसका लाभ