PPF Scheme: कई सरकारी स्कीमें निवेशकों को मोटा ब्याज देती हैं. इसके साथ ही इन योजनाओं में टैक्स (Tax Free Government Scheme) के साथ ही अन्य मुनाफे भी दिए जाते हैं. सरकारी योजनाओं (Government Yojana) में कम राशि का निवेश कर अच्छा पैसा बनाया जा सकता है, जिसमें रिस्क भी नहीं होगा. आइए जानते हैं, ऐसी ही एक स्कीम के बारे में, जिसमें निवेश कर करोड़ रुपये जमा किए जा सकते हैं.


करोड़ रुपये जमा करने के लिए आपको 25 साल तक निवेश करना होगा, जिसपर आपको 65 लाख रुपये से भी अधिक का ब्याज मिलेगा. अगर आप इसमें हर साल या महीने निवेश करते हैं, तो इसमें कंपाउंड ब्याज दिया जाएगा. यह स्कीम टैक्स फ्री भी है और अधिकमत 1.5 लाख रुपये निवेश का विकल्प भी देती है. 


क्या है यह सरकारी योजना 


यह स्कीम पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) है, जिसका सालाना ब्याज 7.1 फीसदी है और इसमें कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 रुपये तक निवेश किया जा सकता है. कम्‍पाउंडिंग का फायदा भी सालाना आधार पर मिलता है. सरकार इस योजना (Government Scheme) के तहत ब्याज हर तिमाही पर समीक्षा कर बढ़ाती है. इस योजना के तहत खाता आप किसी भी डाकघर (Post Office) में खोल सकते हैं. पीपीएफ की मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, लेकिन इसे 5, 5 साल और बढ़ाया जा सकता है. यानी कि 25 साल तक इसमें निवेश किया जा सकता है. 


कैसे जमा होंगे करोड़ रुपये 


अगर कोई भी निवेशक इस योजना में हर महीने 12,500 रुपये निवेश करता है और 12 महीने में 12,500 रुपये के हिसाब से 1.50 लाख रुपये सालाना निवेश करता है, तो PPF Calculator के हिसाब से 15 साल में कुल फंड 40.68 लाख रुपए जमा होंगे, जिसमें कुल निवेश 22.50 लाख रुपये और ब्याज की राशि 18.18 लाख रुपये होगी. 


अब अगर 5 साल और बढ़ाया जाता है और फिर एक बार 5 साल के लिए निवेश किया जाता है तो कुल मैच्योरिटी 25 साल होगी. इस हिसाब से PPF अकाउंट में 1 करोड़ 03 लाख 08 हजार 15 रुपये जमा होंगे. 25 साल में निवेश की राशि 37.50 लाख रुपये ही होगी जबकि ब्‍याज से हुई कमाई 65 लाख 58 हजार रुपये हो जाएगी. 


यह भी पढ़ें - Fixed Deposit: यहां 181 दिनों के FD पर मिल रहा 9 फीसदी तक का ब्याज, जानिए डिटेल