Railway News: पैट्स के साथ यात्रा करने की इच्छा जताने वाली एक महिला को भारतीय रेलवे ने स्पेशल कूप की व्यवस्था दी. इस पर महिला ने रेलवे का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही कहा है कि भारतीय रेलवे पर गर्व है. जिसने उन्हें और उनके साथ पैट्स को सफर करने के लिए कूप की व्यवस्था की. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप भी अपने पैट्स के साथ सफर कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर कूप भी ले सकते हैं. बस उसके लिए यह प्रक्रिया अपनानी होगी. आइये जानते हैं इसके बारे में...


30 अगस्त को ट्विटर पर रैना सिंह ने मांगी थी जानकारी


ट्विटर पर ट्वीट करते हुए रैना सिंह ने 30 अगस्त को रेलवे से अनुरोध किया था कि वह 3 महीने के पैट्स के साथ एक सितंबर को सफर करेंगी. वह अकेली हैं और एसी में 2 बर्थ बुक किये हैं. इसके लिए 2 बर्थ कूप मांगा था. जिसके बाद रेलवे ने ट्वीट करते हुए रैना सिंह को नियमित प्रक्रिया के पालन करने की सलाह दी थी.


पैट्स को ऐसे सफर कराते हैं


रैना सिंह के अनुरोध पर रेलवे ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उपलब्ध कराए गए ईक्यू ड्रॉप बॉक्स में अपना आवेदन डाल दें. यह आवेदन यात्रा करने से 24 घंटे पहले देना होगा. इसमें आईडी कार्ड की फोटोकॉपी और पालतू जानवर की डिटेल टीकाकरण रिपोर्ट आदि शामिल करना चाहिए. रैना सिंह ने इसी प्रक्रिया का पालन किया. इसके बाद रेलवे ने उन्हें और उनके पैट्स के लिए कूप की व्यवस्था कर दी.


रैना सिंह ने साझा की अपनी तस्वीर


रैना सिंह ने उन्हें और उनके पैट्स को कूप मिलने पर भारतीय रेलवे का आभार जताया. अपनी तस्वीर साझा करते हुए रैना सिंह ने कहा कि प्रक्रिया का पालन करने पर पालतू जानवर के लिए कूप आवंटित कर दिया गया है. ट्वीट में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कूप मिलने से दोनों ने सुगम तरीके से सुरक्षित यात्रा की. कहीं किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई.


यह भी पढ़ें


Railway: रेलवे स्टेशन पर कैसे बेच सकते हैं स्थानीय उत्पाद, जानें रेलवे की 'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना के बारे में


Railway: दक्षिण मध्य रेलवे की 24 ट्रेनें डायवर्ट, जानें संचालन में क्या हुए हैं बदलाव