अब ट्रेन के हर डिब्बे में आपको सीट मिलना कंफर्म, रेलवे ने लिया है ये बड़ा फैसला
Railways Rule Changed: रेलवे की ओर से ट्रेनों को लेकर एक नियम में बदलाव कर दिया गया है. जिससे वेटिंग टिकट के यात्रियों को फायदा होगा. जानें पूरी खबर.

Railways Rule Changed: भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते है. जिनके लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती हैं. जब किसी को दूर का सफर तय करना होता है. ज्यादातर यात्रियों की पहली ट्रेन ही होती है. ट्रेन में यात्रियों को काफी सहूलियतें और सुविधाएं मिलती है. यही कारण है कि भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है.
खास मौकों पर रेलवे की ओर से कई ट्रेनें चलाई जाती है. हाल ही में होली गुजरी है. होली के मौके पर भी रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. अब रेलवे की ओर से ट्रेनों को लेकर एक नियम में बदलाव कर दिया गया है. जिससे वेटिंग टिकट के यात्रियों को फायदा होगा. जानें पूरी खबर.
जितनी सीट उतनी ही टिकट
ट्रेनों में पिछले कुछ समय से काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी. इसी को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे को नियम बदल दिया है. रेलवे की ओर से अब उतनी ही टिकट जारी किए जाएंगे. जिससे से यात्रियों की संख्या को काबू किया जा सकेगा. यानी अगर आप इन ट्रेनों में सफर करने जाएंगे. तो आपको कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. बता दें रेलवे की ओर से इसके लिए रेलवे की ओर से रेलवे के स्टाफ के लिए नई डिजाइन के कार्ड और यूनिफॉर्म भी बनाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के राशन कार्ड धारकों पर आने वाली है बड़ी आफत! तुरंत कराएं ये काम, वरना नहीं मिलेगा अनाज
रेलवे है आत्मनिर्भर - अश्विनी वैष्णव
देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की रेलवे आत्मनिर्भर है. करोना महामारी के बाद से रेलवे अपना खर्चा अपने ही राजस्व से उठा रहा है और समय के साथ इसमें काफी मजबूती भी आ रही है. पिछले कुछ सालों में रेलवे का राजस्व काफी बढ़ा है. 10 सालों में रेलवे की ओर से 34,000 किलोमीटर रेल पटरियां बिछाई गई है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य के लोगों को होगी परेशानी, रेलवे ने एक साथ 36 ट्रेनें की कैंसिल, देखें लिस्ट
तो वहीं 50,000 किलोमीटर रेल पटरियों की मरम्मत की गई है. रेलवे ने देश में 12,000 फ्लाईओवर और अंडर पास बनाए हैं. इसके अलावा हर साल 1400 लोकोमोटिव बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में 13 हजार से ज्यादा यात्री ट्रेनें चल रही हैं. इनमें 4,111, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, 3,313 पैसेंजर और 5,774 उपनगरीय ट्रेनें हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर कोई जानकारी लेने के लिए नहीं करनी होगी भागदौड़, एक ही जगह मिलेगी सारी इनफार्मेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
