Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की संख्या को बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है. साल 2019 में देश में पहली वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली-वाराणसी रूट पर चलाया गया था. अपने लॉन्च के बाद ही यह ट्रेन अक्सर सुर्खियों में रहती है. रेल मंत्रालय और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने हाल ही वंदे भारत ट्रेन का एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ट्रेन झील के तट और घाटी से होकर गुजर रही है.
रेल मंत्री ने शेयर किया बेहद खूबसूरत वीडियो-
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि वंदे भारत तट और घाटी से होकर गुजर रही है. यह नजारा बेहद मनमोहक है. प्रकृति की खूबसूरती के बीच दौड़ती वंदे भारत को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जाएगा. इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए रेल मंत्री ने लिखा कि तट के किनारे वंदे भारत ट्रेन! इस राज्य को पहचानें.
लोगों ने दी तरह-तरह की प्रतिक्रिया-
रेल मंत्री द्वारा शेयर किए गए इस खूबसूरत वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 1.3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं 24,000 से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. रजनी नाम की एक यूजर ने लिखा कि भारत की खूबसूरती और तकनीक का एक शानदार उदाहरण है यह. एक यूजर ने लिखा कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के हावड़ा-पुरी रूट का है. ज्यादातर लोगों का कहना है कि यह वीडियो हावड़ा-पुरी रूट का है. अभी तक अश्विनी वैष्णव ने यह साफ नहीं किया है कि यह वीडियो किस रूट की वंदे भारत ट्रेन का है.
जल्द ही इस रूट पर शुरू होगी वंदे भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश की 15वीं वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन केरल के तिरुवनंतपुरम से किया था. यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच संचालित की जा रही है. 25 अप्रैल को पीएम ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया था. इसके बाद अब रेलवे जल्द ही ओडिशा के पुरी से पश्चिम बंगाल के बीच वंदे भारत ट्रेन को संचालित किया जाएगा. आज से रेलवे ने इस रूट का ट्रायल रन शुरू कर दिया है, मगर अभी इसके लॉन्च के डेट को सार्वजनिक नहीं किया गया है.
क्या है वंदे भारत ट्रेन की खासियत-
यह ट्रेन पूरी तरह से भारतीय तकनीक से बनी है. इस ट्रेन की खास बात ये है कि यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड को केवल 30 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है. यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम स्पीड से चल सकती है. इस ट्रेन को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है. इसमें वाईफाई (Wifi), ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस सिस्टम, 180 डिग्री घूमने वाली कुर्सी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें-