Indian Railway Shortest Route: भारत में भले ही एविएशन सेक्टर में तेजी से बढ़त दर्ज की जा रही है , लेकिन आज भी देश का एक बड़ा वर्ग ट्रेन से सफर करना पसंद करता है. रेलवे को आम लोगों के जीवन की लाइफलाइन माना जाता है. हर दिन हजारों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करते हैं. कई बार आपने ट्रेन से सफर किया होगा, मगर क्या आपको पता है कि भारत का सबसे छोटा रेलवे रूट कौन सा है. यह कितने किलोमीटर लंबा है. आइए हम बताते हैं कि देश का सबसे छोटा रेलवे रूट कितने किलोमीटर का है और यह कहां स्थित है.
कहां स्थित है देश का सबसे छोटा रेलवे रूट?
भारत का सबसे छोटा रेलवे रूट (Shortest Indian Rail Route) केवल 3 किलोमीटर लंबा है. यह रूट है महाराष्ट्र के नागपुर और अजनी के बीच स्थित है. खास बात ये है कि इतने छोटे रूट पर लोग रिजर्वेशन कराते हैं और यात्रा करते हैं. ट्रैवल वेबसाइट Ixigo के अनुसार नागपुर से अंजनी के बीच 3 किलोमीटर लंबे रेल रूट में सफर मात्र 8 से 9 मिनट में पूरा हो जाता है. इसके साथ ही इसके कराए की बात की जाए तो लोगों को जनरल टिकट लेने पर 60 रुपये और स्लीपर के लिए 175 रुपये चुकाने पड़ते हैं. वहीं इस ट्रेन में एसी टायर-3 में रिजर्वेशन कराने पर 555 रुपये, एसी टियर-2 में 760 रुपये और एसी टायर-1 के लिए 1,255 रुपये चुकाना होगा.
भारत का सबसे लंबे ट्रेन रूट के बारे में जानें-
वहीं भारत के सबसे लंबे ट्रेन रूट की बात करें तो यह विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express). यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बीच चलती है. यह ट्रेन कुल 4,300 किलोमीटर की लंबी यात्रा को पूरी करती है. इस ट्रेन पूरी यात्रा 80 घंटे में पूरी की जाती है. इस पूरी यात्रा में 57 स्टेशन पड़ते हैं. यह ट्रेन कुल 9 राज्यों को क्रॉस करते हुए अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचती है. विवेक एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे द्वारा 19 नवंबर, 2011 को शुरू किया गया था. यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी और सबसे ज्यादा समय तक यात्रा करने वाली ट्रेन है.
ये भी पढ़ें-