(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Railways: रेलवे के इस जोन ने 1 महीने में बेटिकट यात्रियों से वसूले करोड़ो रुपये
रेलवे ने इस साल 1 अप्रैल से 19 मई तक बेटिकट यात्रियों से करोड़ो रुपये की वसूली की है. ऐसे में इस फाइनेशियल इयर में 5 प्रतिशत से ज्यादा बिना टिकट करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
बेटिकट यात्रा करना रेलवे के लिए भी नुकसानदायक है और आपकी जेब के लिए भी. ऐसे में रेलवे को हर साल बेटिकट यात्रियों से करोड़ों रुपये का नुकसान होता है. इससे निपटने के लिए आए दिन रेलवे कई सारी तकनीकों का इस्तेमाल करके नए नए कदम उठाने के लिए प्रयासरत रहता है. लेकिन लोग इसका भी कुछ ना कुछ तोड़ निकाल ही लेते हैं. बेटिकट यात्रा रेलवे के खजाने में तो कमी करता ही है, इससे रेलवे को बेहतर बनाने के कदम भी पीछे चले जाते हैं. आए दिन खबरें आती हैं कि फलां रेलवे जोन में बिना टिकट यात्रा करते हुए इतने यात्रियों को पकड़ा. हाल ही में रेलवे के North East Frontier Railway जोन ने बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से 10.65 करोड़ रुपयों का जुर्माना वसूला है. आइए आपको पूरी खबर से रूबरू करवाते हैं.
एनएफआर में वसूला गया जुर्माना
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार गुवाहाटी में एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करने वालो पर पैनी नजर रखकर आवश्यक और कारगर अभियान चलाए गए, जिसके तहत 1 अप्रैल से लेकर 19 मई तक बिना टिकट यात्रा करने वालों से 10.65 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया, जो कि रेलवे के खाते में एक बड़ी रकम के रूप में जमा हुआ. रेलवे के एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक पिछले फाइनेंशियल इयर ( वित्त वर्ष) अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक रेलवे के एनएफआर जोन में बिना टिकट यात्रियों के 7 लाख 93 हजार से ज्यादा मामले पकड़े गए. जिनसे जुर्माने के रूप में 66.27 करोड़ रुपये की धनवसूली की गई.
वहीं इसके पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-2023 में 7,78,808 मामलों से 62.98 करोड़ की वसूली हुई थी, इस तरह अगर तुलना करें तो पिछले साल 14,362 ज्यादा मामले सामने आए जिसकी वजह से अपराधियों से जुर्माने और किराये के रूप में 5.23 प्रतिशत अधिक आय रेलवे को हुई है.
अब ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं जनरल टिकट
सबसे ज्यादा बिना टिकट यात्रा रेलवे के जनरल डिब्बों में होती है. ऐसे में यात्री ट्रेन छूटने के चक्कर में कई बार बिना टिकट ही ट्रेन में सवार हो जाते हैं. ऐसे में रेलवे ने इसका भी तोड़ निकाला है और यात्रियों के लिए यूटीएस सुविधा को शुरू किया है. इसके तहत यूटीएस एप से जनरल टिकट को ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको रेलवे का यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा और इस पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके आप ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे. यह एक दम सरल प्रक्रिया है.
यह भी पढ़ें: Movie ticket: फिल्म की टिकट ऑनलाइन खरीदने पर सस्ती मिलती है या फिर काउंटर पर?