Train Rules For Transfer Confirm Seat: भारत में ज्यादातर लोग फ्लाइट के बजाय ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. ट्रेन के सफर में लोगों को बहुत सारी फैसेलिटीज मिलती हैं. और सफर दूरी का हो तो काफी सुविधा भी होती है. सामान्य तौर पर जब लोग ट्रेन में सफर करते हैं. तो वह पहले ही रिजर्वेशन करवा लेते हैं. जिससे उन्हें सफर के दौरान तकलीफ का सामना न करना पड़े. लेकिन कई बार होता है कि अचानक से कोई जरूरी काम आ जाता है.


जिस वजह से लोगों को ऐन मौके पर अपने सफ़र को कैंसिल करना पड़ता है. ऐसे में कई बार लोगों ने तत्काल में कंफर्म टिकट ली होती है. यहां कैंसिलेशन पर आपको रिफंड भी नहीं मिलता. ऐसी स्थिति में आप अपनी टिकट को ट्रांसफर कर सकते हैं. इस ऑप्शन में आपके पैसे वेस्ट होने से बच जाएंगे. कैसे कर सकते हैं अपनी कंफर्म सीट किसी को ट्रांसफर. क्या है प्रोसेस चलिए आपको बताते हैं. 


टिकट ट्रांसफर करने को लेकर है नियम


भारतीय रेलवे ने कंफर्म टिकट ट्रांसफर करने को लेकर नियम तय किए हैं. अगर आप किसी वजह से ट्रेन से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. तो फिर आप अपनी सीट ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज भी नहीं चुकाना होता. रेलवे के नियमों के मुताबिक आप अपनी टिकट सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को ही ट्रांसफर कर सकते हैं. इनमें माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी और पति-पत्नी शामिल है.


इन लोगों के अलावा आप किसी अन्य रिश्तेदार को टिकट ट्रांसफर नहीं कर सकते. भले ही वह आपके घर में आपके साथ ही क्यों न रहता हो. इसके साथ ही टिकट ट्रांसफर को लेकर यह नियम भी है कि आप सिर्फ कंफर्म टिकट ही ट्रांसफर कर सकते हैं. आरएसी या फिर वेटिंग लिस्ट टिकट नहीं. 


यह भी पढ़ें: कितने कलर के होते हैं आधार कार्ड? जानें इन सब में क्या होता है अंतर


24 घंटे का होता है समय


रेलवे द्वारा कंफर्म टिकट ट्रांसफर करने की टाइमिंग को लेकर भी यानी आप कब तक अपनी टिकट किसी को ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए एक टाइम लिमिट है. उसके बाद आप ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. अगर आप अपनी कंफर्म सीट ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 24 घंटे पहले ही प्रक्रिया करनी होगी. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं के लिए पहले से चल रही हैं ये योजनाएं, जानें क्या मिलता है फायदा


किस तरह होगी ट्रांसफर?


आपने अपनी टिकट भले ही ऑनलाइन बुक करवाई हो या फिर ऑफलाइन बुक करवाई हो. अगर आप इस टिकट को किसी और के नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको रेलवे के काउंटर पर जाना होगा. इसके लिए आपको टिकट का प्रिंटआउट और जिस व्यक्ति के नाम आप टिकट ट्रांसफर करना चाह रहे हैं. उसके पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर जमा करनी होगी.


यह भी पढ़ें: बिना इस डॉक्यूमेंट के नहीं बनेगा आपका आयुष्मान कार्ड, तुरंत करें अप्लाई