Railway Rules: ट्रेन में सवार होने के बाद अपनी यात्रा को बढ़ा सकते हैं आगे, करना होगा बस ये काम
Railway Rules: अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए आपको टीटीई को अपना टिकट दिखाना होगा और बताना होगा कि आपने पूरा टिकट क्यों नहीं लिया, इसके बाद आपका काम हो जाएगा.
Railway Rules: भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, ये एक ऐसा साधन है जिससे सिर्फ अमीर ही नहीं बल्कि गरीब भी यात्रा करते हैं. देश के लगभग हर शहर से रेलवे का नेटवर्क जुड़ा है, यानी आप कहीं भी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. हालांकि कई बार लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है, जिससे उन्हें मायूस होना पड़ता है और अपनी यात्रा को कैंसिल या फिर बदलना पड़ता है. अब अगर हम आपको ये बताएं कि आप टिकट फुल होने पर भी ट्रेन से ही सफर कर सकते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे?
टीटीई से करें संपर्क
दरअसल आप अपनी यात्रा को ट्रेन में सवार होने के बाद भी आगे बढ़ा सकते हैं. इसे ऐसे समझते हैं कि अगर आपको मुंबई जाना है और टिकट नहीं मिल रही है तो आप बीच में किसी स्टेशन का टिकट लेकर ट्रेन में सवार हो सकते हैं. इसके बाद ट्रेन में ही आप अपनी यात्रा को मुंबई तक बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको ट्रेन में सवार टीटीई के पास जाना होगा. जिसके बाद आपका काम हो जाएगा और आप अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे.
चुकाना होगा पूरा किराया
अब अगर आप सोच रहे हैं कि टीटीई आपसे ऐसा करने के लिए जुर्माना वसूल सकता है तो आप गलत हैं. आपको टीटीई के पास जाकर ये बताना है कि आप अपना टिकट एक्सटेंड करना चाहते हैं, इसके बाद आपसे इसका कारण पूछा जाएगा. आपको बताना होगा कि आपने पहले वाले स्टेशन का टिकट क्यों लिया है. इसके बाद टीटीई सीट चेक करेगा और जो सीट खाली होगी, उसे आपको दे देगा. इसके लिए आपसे पूरा किराया वसूला जाएगा, साथ ही आपकी सीट भी चेंज हो सकती है. यानी आप बिना किसी देरी या फिर परेशानी के उस शहर तक पहुंच जाएंगे, जहां आप जाना चाहते थे. हालांकि ये ध्यान रहे कि आपको सीट तभी मिलेगी जब टीटीई के पास कोई सीट खाली होगी.