सिर्फ इतने समय तक ही खोल सकते हैं ट्रेन में मिडिल बर्थ, जानें रेलवे के नियम
Middle Berth Train Rules: ट्रेन में लोअर, अपर और मिडिल बर्थ होते हैं. जिनके लिए नियम तय किए गए हैं. कितने समय तक खोल सकते हैं मिडिल बर्थ चलिए जानते हैं क्या हैं इसे लेकर रेलवे के नियम.
![सिर्फ इतने समय तक ही खोल सकते हैं ट्रेन में मिडिल बर्थ, जानें रेलवे के नियम railway rules for use of middle berth in train know when you can use it सिर्फ इतने समय तक ही खोल सकते हैं ट्रेन में मिडिल बर्थ, जानें रेलवे के नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/e08bb4881d0a063e43d905f68b11d8e91719641640116907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Middle Berth Train Rules: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारतीय रेलवे में रोजाना तकरीबन 2.5 करोड़ यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की यह संख्या ऑस्ट्रेलिया जैसे देश की जनसंख्या के बराबर है. पिछले कुछ समय से देखें तो भारतीय रेलवे में काफी बेहतरी हुई है.
जिनमें रेलवे स्टेशन पर बने प्लेटफाॅर्म और ट्रेनों में भी काफी सुधार हुआ है. सामान्य तौर पर अगर किसी को कम दूरी की यात्रा करनी होती है. तो लोग ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं. इस में पैसे की भी बचत होती है. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ नियम बनाए हैं.
सभी यात्रियों को उनका पालन करना होता है. ट्रेन के स्लीपर थर्ड एसी कोच, और सेकेंड एसी कोच में लोअर, अपर और मिडिल बर्थ होते हैं. जिनके लिए भी नियम तय किए गए हैं. कितने समय तक खोल सकते हैं मिडिल बर्थ चलिए जानते हैं क्या हैं इसे लेकर रेलवे के नियम.
इतनी देर तक ही खोल सकते हैं मिडिल बर्थ
भारतीय रेलवे में यात्रियों के लिए याद सफर के दौरान कुछ नियमों का पालन करना होता है. रेलवे में स्लीपर और थर्ड एसी और सेकंड एसी में लोअर, मिडिल और अपर बर्थ होती हैं. जिनमें मिडिल बर्थ को लेकर रेलवे का नियम है. उसे सिर्फ उसी दौरान तक खोला जा सकता है. ना उससे पहले और ना उसके बाद.
तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 तक ही मिडिल बर्थ को खोला जा सकता है. ना इससे पहले और ना इसके बाद अगर आपकी लोअर बर्थ है और मिडिल बर्थ वाला यात्री तय समय से पहले बर्थ खोलता है. तो आप उसे मना कर सकते हैं. अगर फिर भी वह नहीं मानता तो आप ट्रेन में मौजूद टीटीई से इसकी शिकायत तक सकते हैं.
इस दौरान टीटीई नहीं कर सकते टिकट चेक
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाता है. रात को सफल करने वाले यात्रियों को दिक्कत ना हो इसीलिए भारतीय रेलवे का टिकट चेकिंग को लेकर के भी एक नियम है. इस नियम के मुताबिक रात को 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक टीटीई टिकट चेक नहीं कर सकता है. हालांकि यह नियम उन यात्रियों के लिए है जो पहले से यात्रा कर रहे हो जिनकी यात्रा रात 10:00 बजे के बाद शुरू होती है उन्हें अपनी टिकट चेक करानी होगी.
यह भी पढ़ें: नगर निगम, राज्य सरकार या केंद्र सरकार... दिल्ली में जल भराव से मौत पर कौन होगा जिम्मेदार?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)