Railway Rules: भारतीय रेलवे के जरिए रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं जिनके लिए भारतीय रेलवे रोज हजारों ट्रेनें चलाता है. भारत में अगर किसी को दूरी का सफर करना हो तो ज्यादातर लोग ट्रेन के जरिए सफर करना पसंद करते हैं. ट्रेन का सफर काफी सुविधायुक्त और सहूलियत भरा होता है. ट्रेन के सफर में फ्लाइट के मुकाबले किराया भी कम देना होता है. ट्रेन में सफर करने को लेकर रेलवे की ओर से कुछ नियम बनाए हैं.


जिन नियमों का सभी यात्रियों को पालन करना होता है. इनमें एक नियम टिकट को लेकर भी है. यानी ट्रेन के जिस क्लास में आपने टिकट बुक की होती है. उसी क्लास के कोच में आप सफर कर सकते हैं. अगर आप थर्ड एसी का टिकट लेते हैं. और सेकेंड एसी में सफर करते हैं. तो उसके आपको देना पड़ सकता है जुर्माना. क्या है इसके लिए नियम चलिए आपको बताते हैं.  


लगेगा इतना जुर्माना


भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक आपने ट्रेन के जिस कोच का टिकट लिया है. उसी कोच में आप सफर कर सकते हैं. लेकिन अगर आपने किसी और क्लास के कोच का टिकट लिया है और आप उसके अपर क्लास के कोच में सफर करते हैं. यानी अगर आप थर्ड एसी का टिकट लेकर सेकंड एसी में ट्रेवल करते हैं. तो फिर आप पर रेलवे द्वारा जुर्माना लगाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:  कहीं आपके गैस सिलेंडर का पाइप भी तो नहीं है एक्सपायर? ऐसे तुरंत करें चेक


इसके लिए टीटीई आप पर ढाई सौ रुपये का फाइन लगा सकता हैं. और आपको वापस थर्ड एसी कोच में भेज सकता है. या फिर वह आपको जिस स्टेशन पर पकड़ता है और जहां से ट्रेन चली थी वहां से लेकर तक आपसे सेकंड एसी और थर्ड एसी टिकट के बीच का किराया भी वसूल सकता है.  


यह भी पढ़ें: मजदूरों को हर महीने सरकार देती है 3000 हजार रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं इस योजना का फायदा


वेटिंग टिकट लेकर भी नहीं कर सकते सफर 


इसके साथ ही अब भारतीय रेलवे ने नियमों में और सख्ती भी कर दी गई है. अब अगर आप रेलवे का वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या फिर एसी के  आरक्षित कोचों में सफर करते हैं. तो फिर आप पर जुर्माना लगाया जाएगा. इतना ही नहीं अगर टीटीई चाहे तो आपको बीच सफर में ट्रेन से भी उतार सकता है. 


यह भी पढ़ें: सालभर में बना देंगे करोड़पति... दिहाड़ी मजदूरों को भी नहीं बख्श रहे स्कैमर्स, इस तरह के झांसे में कभी न आएं