Special Train: गर्मियों की छुट्टी में रेलवे इस रूट पर चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेन, 8 जून से होगा संचालन
Summer Special Train: अगर आप गर्मियों की छुट्टी में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे यूपी से राजस्थान के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है.
Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियों के वक्त ट्रेन में यात्रियों की संख्या में कई गुना तक का इजाफा हो जाता है. ऐसे में रेलवे पैसेंजर्स के लिए कई समर स्पेशल ट्रेन चलती है. यूपी और राजस्थान यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने इस रूट पर एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने (Summer Special Train) की घोषणा की है.यह ट्रेन गोरखपुर से देहर का बालाजी रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. इस ट्रेन का संचालन 8 जून से शुरू कर दिया जाएगा. गोरखपुर से देहर का बालाजी के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन (Gorakhpur Dahar Ka Balaji Summer Special Train) का नंबर है 05011 और देहर का बालाजी से गोरखपुर के बीच चलने वाली समर स्पेशल का नंबर है 05012. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह एक साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन है.
क्या होगा ट्रेन का टाइम टेबल?
रेलवे ने इस मामले पर एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि गोरखपुर से देहर बालाजी के रूट में अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. गोरखपुर से देहर का बालाजी (05011) के बीच यह स्पेशल ट्रेन 8 जून से लेकर 29 जून तक चलेगी. यह ट्रेन जून के हर गुरुवार को सुबह 11.30 मिनट पर गोरखपुर से चलकर दूसरे दिन सुबह 4.20 मिनट पर देहर का बालाजी पहुंचेगी. वहीं देहर का बालाजा से समर स्पेशल ट्रेन (05012) 9 जून से 30 जून के बीच चलेगी. यह ट्रेन हर शुक्रवार को सुबह 9.30 मिनट पर चलकर अगले दिन 4.15 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी.
ट्रेन का यह रहेगा रूट-
इन ट्रेन 3 एसी, स्लीपर और सामान्य डिब्बे भी शामिल रहेगा. ट्रेन गोरखपुर से चलकर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, गोमती नगर , ऐशबाग , कानपुर सेंट्रल , इटावा , शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट , अछनेरा , भरतपुर , बांदीकुई , दौसा और जयपुर स्टेशनों को क्रॉस करेगी. रेलवे इस ट्रेन का संचालन 8 जून, 2022 से शुरू कर देगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि ट्रेन 4 बार कुल संचालित की गई है.
ये भी पढ़ें-
बिजनेस के लिहाज से मई का महीना है बहुत अच्छा, 17,000 नई कंपनियों वजूद में आईं