Indian Railways Super App: हमें रेलवे के बारे में अलग-अलग जानकारियों के लिए अलग-अलग ऐप और साइट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है . जैसे कि टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी के ऐप के साथ दूसरे थर्ड पार्टी के ऐप का उपयोग होता है तो रेलगाड़ी कहां पहुंची इसके लिए दूसरे ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इससे हमें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है.
रेलवे अब आपको इन तमाम दिक्कतों से राहत दिलाने जा रहा है, इसके लिए दिसंबर तक रेलवे की तरफ से एक सुपर ऐप लॉन्च किया जाएगा जिसमें सभी तरह की सुविधाएं एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी, बस एक क्लिक में . चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
ऐप एक सुविधाएं अनेक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऐप में अनेकों सुविधाएं रहेंगी. इसमें टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट के साथ ट्रेन कहां पहुंची है, हर तरह की सुविधा मौजूद होंगी.इस ऐप को Centre for Railway Information Systems (CRIS) द्वारा बनाया गया है और यह आईआरसीटीसी के स्थापित सिस्टम के साथ काम करेगा.
इस समय आपको रेलवे की सुविधा के लिए अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जैसे कि आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट, आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग फूड ऑन ट्रैक, रेल मदद, अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) और राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ सिस्टम. इन ऐप के अपने अलग-अलग यूज और एक सीमित फंक्शन हैं. लेकिन इस सुपर ऐप में ये सारी सुविधाएं एक जगह और एक साथ मिलने वाली है.
The Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार आईआरसीटीसी, CRIS और यात्रियों के टिकट बुकिंग को लेकर काम करना जारी रखेगी. आईआरसीटीसी और सुपर ऐप को एक करने का काम किया जा रहा है. भारतीय रेलवे को इससे उम्मीद है कि यह यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होगी और वे एक ऐप से अलग-अलग सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.
क्या होगा आईआरसीटीसी का भविष्य
IRCTC Rail Connect के पास इस समय रेलवे के रिजर्व टिकट बुकिंग का अधिकार है और इसको करीब 100 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है. इस तरह यह सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला रेलवे ऐप भी है. इससे अगर आप टिकट बुक करते हैं तो सर्विस चार्ज आपको कम देना पड़ता है बाकी ऐप की तुलना में.सुपर ऐप से राजस्व का एक अतिरिक्त अवसर उपलब्ध होने की उम्मीद है, क्योंकि आईआरसीटीसी इस प्लेटफॉर्म के लिए अपने तकनीकी बुनियादी ढांचे को बढ़ा रहा है.
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में IRCTC को टिकट बुकिंग से 1,111.26 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था और इस तरह इस वित्तीय वर्ष ऐप का रेवेन्यू 4,270.18 करोड़ रुपये रहा.
इसे भी पढ़ें- दुनिया का एक ऐसा देश, जहां लोग नहीं करते इंटरनेट का इस्तेमाल