(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Railway Vacancy 2022: स्पोटर्स कोटे से भर्ती कर रहा है रेलवे, लिखित परीक्षाओं के बिना ऐसे मिलेगी नौकरी
Railway Sports Quota Requirement: भारतीय रेलवे स्पोर्ट्स कोटा से 21 पदों पर भर्ती कर रहा है. इस नौकरी के लिए खिलाड़ियों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी, बस इन मापदंडों से गुजरना होगा.
Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे 12वीं पास और ग्रेजुएशन पास खिलाड़ियों के लिए शानदार नौकरी का ऑफर लेकर आया है. इस भर्ती की खास बात यह है कि परीक्षा दिये बिना खिलाड़ी विभिन्न मापदंडों से गुजरते हुए विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. रेलवे कुल 21 पदों पर भर्ती कर रहा है. इसमें 2 से लेकर लेवल 5 तक के विभिन्न पद शामिल हैं. अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी 5 सितंबर से लेकर 04 अक्टूबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट 05 सितंबर से चालू हो गई है. इस भर्ती में टाइपिस्ट पदों पर जाने वाले आवेदकों को टाइपिंग गति का प्रदर्शन करना होगा. हिंदी के लिए 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट का मापदंड निर्धारित किया गया है.
इस वेबसाइट पर करें आवेदन
रेलवे ने 5 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक 21 पदों पर आवेदन मांगे हैं. यह आवेदन www.rrcwr.com पर किये जा सकते हैं. इस भर्ती में उम्मीदवारों की आयुसीमा भी निर्शारित की गई है. कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक के खिलाड़ी आवेदन कर सकेंगे.
लेवल 4 और 5 के लिए यह हैं पांच पद
रेसलिंग (पुरुष) फ्री स्टाइल के पद पर एक, शूटिंग पद पर एक, ऑलराउंडर कबड्डी पद पर एक और हकी में दो पद के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं. इन सभी पदों पर खेल के विभिन्न वर्ग और कैटेगरी के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं.
लेवल 2 और 3 के लिए हैं 16 वैकेंसी
पुरुष वेटलिफ्टिंग के 2 पद, पॉवरलिफ्टिंग पुरुष के 1 पद, महिला पॉवर लिफ्टिंग के लिए एक पद, फ्री स्टाइल रेसलिंग के लिए एक पद, शूटिंग के लिए एक पद, ऑलराउंडर पुरुष कबड्डी के लिए एक पद, ऑलराउंडर महिला कबड्डी के लिए 2 पद, पुरुष हॉकी के लिए एक पद, पुरुष जिम्नास्टिक के 2 पद, पुरुष क्रिकेट के 2 पद, महिला क्रिकेट के एक पद और पुरुष बॉल बेडमिंटन के एक पदों पर भर्ती होगी.
यह निर्धारित किया गया है वेतन
लेवल-2 के पद पर 19900-63200 रुपये प्रति महीने
लेवल-3 के पद पर 21700-69100 रुपये प्रति महीने
लेवल-4 के पद पर 25500-81100 रुपये प्रति महीने
लेवल-5 के पद पर 29200-92300 रुपये प्रति महीने
यह रखे गए हैं मापदंड
आवेदकों को लिखित परीक्षा नहीं देनी है. लेकिन उनका चयन स्पोर्ट्स ट्रायल में दिये गए प्रदर्शन के आधार पर होगा. इसके साथ ही स्पोर्ट्स की उपलब्धियां, शैक्षणिक योग्याओं के अंक भी चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें
UTS App: टिकट की लंबी लाइन से चाहते हैं मुक्ति, रेलवे का यूटीएस एप आएगा बहुत काम