Indian Railway Additional Coach News: नवरात्र से पहले पितृपक्ष में ही ट्रेनों के अंदर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. अधिकांश ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. आलम यह है कि कई यात्री महीनेभर पहले की बुकिंग के बावजूद अभी तक वेटिंग लिस्ट में शामिल हैं. रेलवे इन यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं दे पा रहा था. इसीलिए रेलवे ने अब कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाने का फैसला किया है. यह फैसला यात्रियों की स्थिति के अनुसार किया गया है. 16 ट्रेनों में अस्थायी रूप से कोच  बढ़ा दिये गए हैं. जिसका लाभ जल्द ही वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा. यात्रियों को कंफर्म टिकट जारी होने की संभावना बढ़ गई है.


इन ट्रेनों में बढ़ाए गए हैं कोच


14819/14820 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर की तरफ से 17 सितंबर और साबरमती की तरफ से 19 सितंबर से दो थर्ड एसी के अतिरिक्त कोच लगे हुए मिलेंगे.


14804/14803 साबरमती-जैसलमेर-साबरमती ट्रेन में साबरमती से 17 सितंबर और जैसलमेर की तरफ से 18 सितंबर से दो थर्ड एसी कोच की अस्थायी बढ़ोतरी कर दी गई है.


14640/14645 जम्मूतवी-जैसलमेर ट्रेन में भी अस्थायी कोच की बढ़ोतरी की गई है. 17 सितंबर से 22 सितंबर और 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का कोच बढ़ाया गया है. जबकि जैसलमेर की तरफ से 17 सितंबर से लेकर 24 सितंबर और 28 सितंबर से लेकर 17 अक्टूबर तक इस अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलेगी.


14662/14661 जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन में भी एक सेकेंड स्लीपर क्लास कोच बढ़ाया गया है. जम्मूतवी की तरफ से 18 सितंबर से लेकर 23 सितंबर और 25 सितंबर से लेकर 16 अक्टूबर तक यह कोच बढ़ा हुआ मिलेगा. जबकि बाड़मेर की तरफ से 20 सितंबर से 25 सितंबर और 27 सितंबर से लेकर 18 अक्टूबर तक अतिरिक्त सेकेंड स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी.


14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन की सेवा में एक सेकेंड स्लीपर कोच बढ़ाया जा रहा है. बीनार से 17 व 18 सितंबर और दादर से 18 और 19 सितंबर को इस अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलेगी.


20474/20473 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी ट्रेन में 01 सेकेंड स्लीपर कोच बढ़ाया गया है. उदयपुर सिटी की तरफ से 17 से 20 सितंबर और दिल्ली सराय रोहिल्ला की तरफ से की तरफ से 19 से 22 सितंबर तक यह कोच उपलब्ध रहेगा.


22474/22471 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में 01 सेकेंड स्लीपर कोच की सुविधा बढ़ाई गई है. दिल्ली की तरफ से 18 से 21 सितंबर और बीकानेर की तरफ से 19 से 22 सितंबर तक इस अतिरिक्त कोच का लाभ उठाया जा सकता है.


19666/19665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन के अंदर 02 सेकेंड स्लीपर कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है. इस ट्रेन में 17 सितंबर से उधयपुर सिटी और 19 सितंबर से खजुराहो की तरफ से यह दो कोच बढ़े हुए मिलेंगे.


यह भी पढ़ें-


Indian Railway News: रेलवे अगले महीने चलाएगा ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और टाइमिंग


Indian Railway: मच्छरों का ऐसा प्रकोप कि चलानी पड़ी मच्छर मार स्पेशल ट्रेन, जानिए कहां चलेगी ये रेल