Railways Festivals Chhath: हर साल त्योहार पर लोगों को घर ना जाने का गम होता है. अगर इस बार भी आप इस वजह से घर जाने का प्लान कैंसिल कर रहे हैं कि ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है तो आपके लिए रेलवे के हवाले से एक अच्छी खबर आई है. त्योहार को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो नवंबर महीने में चलाई जाएगी. रेलवे ने यह निर्णय ट्रेन में टिकट ना मिलने के चलते उठाया है. आइए अब यह समझते हैं कि किन रूट में यह ट्रेन उपलब्ध होगा.


ये रही अलग-अलग रूट में चलाई जाने वाली ट्रेन



  1. 04518/04517 चण्डीगढ़–गोरखपुर चण्डीगढ़ एक्सप्रेस दो नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएगी. यह रात को 11:15 बजे खुलेगी जो अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं., मुरादाबाद जं. लखनऊ, गोंडा जं. तथा बस्ती स्टेशनों के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी.

  2. 04530/04529 बठिण्डा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन हर रविवार और बुधवार को बठिण्डा जंक्शन से रात्रि 08.55 बजे खुलेगी. यह बरनाला, धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर जं, मुरादाबाद, बरेली जं., लखनऊ होते हुए वाराणसी पहुंचेगी.

  3. 04646/04645 जम्मू तवी-बरौनी जंक्शन स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को दोपहर में 3:15 बजे चलेगी, जो लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद , बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोरखपुर , छपरा, हाजीपुर जंक्शन होते हुए बरौनी पहुंचेगी.

  4. 04678/04677 फिरोज़पुर कैंट-पटना जंक्शन स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को पटना जंक्शन से 06.45 बजे खुलेगी, जो रामपुरा फूल, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं, मुरादाबाद, बरेली जं., लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, होते हुए पटना जाएगी. 

  5. 05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को दोपहर में 02:40 बजे खुलेगी, जो बस्ती, गोंडा जं०, बुढ़वल, सीतापुरजंक्शन, बरेली, सहारनपुर जंक्शन, यमुनानगर जगाधरी , अम्बाला कैंट , लुधियाना जं० होते हुए अमृतसर को जाएगी. 

    अगर आप इस ट्रेन रूट में आने वाले स्टेशन पर जाने की सोच रहे थे तो आप IRCTC के वेबसाइट पर जाकर टिकट उपलब्धता के बारे में देख सकते हैं. ट्रेन नंबर डालने के बाद आपको हर स्टेशन के बारे में डिटेल जानकारी मिल जाएगी. 


ये भी पढ़ें: रेल दुर्घटना में लग गई चोट? रेलवे देता है तगड़ा मुआवज़ा, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा