(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बरसात से आपकी गलियों में भी भर गया है पानी? ऐसे करवा सकते हैं साफ
How To Get Streets Cleaned: बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या कई जगह देखने को मिल रही है. अगर आपके क्षेत्र में भी भर गया है बरसात का पानी तो इस तरह करवा सकते हैं सफाई चलिए आपको बताते हैं प्रोसेस.
How To Get Streets Cleaned: दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. एक और जहां बारिश से लोगों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गई है. दरअसल बारिश के चलते सड़कों पर बहुत सारा पानी जमा हो गया है.
जिस वजह से लोगों को चलने फिर रहे मैं और बाहर जाने में काफी मुश्किल हो रही है. इस मौसम में जल भराव की समस्या कई जगह देखने को मिल रही है अगर आपके क्षेत्र में भी भर गया है बरसात का पानी तो इस तरह करवा सकते हैं सफाई चलिए आपको बताते हैं क्या है इसका प्रोसेस.
नगर पालिका या नगर निगम में करें शिकायत
किसी भी क्षेत्र के लिए वहां की साफ सफाई और सारे रखरखाव के लिए प्रशासन बनाया गया है. दिल्ली में जिसे एमसीडी कहा जाता है. तो मुबंई में बीएमसी, तो वहीं छोटे शहरों में नगर पालिका और नगर परिषद कहां जाता है. अगर आपके क्षेत्र में बारिश के कारण बहुत सारा पानी जमा हो गया है.
तो फिर आप अपने क्षेत्र की नगर पालिका या नगर निगम में इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके बाद नगर निगम के सफाई कर्मी आकर. आपकी गलियों में मौजूद पानी को बाहर निकलेंगे और वहां पूरी सफाई करेंगे.
दिल्ली में इस ऐप के जरिए हो जाएगा काम
दिल्ली में मानसून की बारिश ने इस बार लोगों को गर्मी से काफी राहत दी है. एक और जहां गर्मी से राहत मिली है तो वही इतनी बारिश के चलते थोड़ी बहुत परेशानी भी हुई है. दिल्ली की कई इलाके ऐसे हैं जहां भारी बारिश के चलते गलियों में पानी भर गया है.
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपकी गली में भी पानी भर गया है तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप दिल्ली नगर निगम की ऐप 311 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे. इस ऐप पर शिकायत करने के लिए आपके अकाउंट बनाना होता है.
और फिर उसके बाद आपको जिस क्षेत्र में जो समस्या है. यानी अगर आपको गली में पानी भरने की समस्या है. तो आप उसका फोटो खींचकर और उस बारे में जानकारी लिखकर अपना पता डालकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. 24 घंटे के भीतर ही आपकी शिकायत को सॉल्व कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ट्रेन के खाने में मिले कीड़ा तो कैसे कर सकते हैं शिकायत? तुरंत होगी कार्रवाई