(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महज 850 रुपये देकर 35 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, इस राज्य के लोगों के लिए बंपर ऑफर
इस योजना के लिए आपको 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. आइए जानते हैं क्या है ये योजना और किस राज्य में हुई है इसकी पहल.
Rajasthan: महंगे इलाज और अस्पतालों के धक्के खाकर भी अपने परिजनों का इलाज कराने के लिए लोन लेने वाले लोगों को अब राहत की सांस लेने की जरूरत है. क्योंकि अब आप केवल 850 रुपये जमा करवाकर 35 लाख रुपये तक के इलाज का पैसा सरकार से ले सकते हैं. इसके लिए आपको 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. आइए जानते हैं क्या है ये योजना और किस राज्य में हुई है इसकी पहल...
राजस्थान में 35 लाख रुपये तक का मिलेगा मुफ्त इलाज
राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आम लोगों को 35 लाख रुपये का फायदा देने जा रही है. ये फायदा स्वास्थ्य क्षेत्र में दिया जाना है. दिवाली के मौके पर राजस्थान सरकार की इस योजना से लोगों में खुशी की लहर है. इस योजना के तहत राजस्थान के लोगों को इलाज के लिए कैशलेस सुविधा का लाभ मिलेगा. यह राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजना है जिसे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कहा जाता है. 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को 1 नवंबर से इस योजना का लाभ मिलने लग जाएगा. इस योजना में राजस्थान के बड़े शहरों से लेकर गांवों तक के हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर दुकानों में खूब बेचा जा रहा है नकली घी, इस तरह कर सकते हैं असली-नकली में फर्क
सरकार वहन कर रही प्रीमियम का पैसा
आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिल रहा है. योजना के अंतर्गत लोगों को अधिकृत प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज मिलेगा. योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011, छोटे और सीमांत किसान और संविदा कर्मी और असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार अपने पैसों से वहन कर रही है.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर बेटी के लिए करें इस स्कीम में निवेश, भविष्य के लिए नहीं करनी होगी फिर कोई चिंता
इस तरह करवा सकते हैं आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए लोग अपने नजदीकी ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. योजना के लिए 850 रुपये जमा कराकर आप इस योजना में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको जन आधार कार्ड/आधार कार्ड/जन आधार पंजीयन रसीद ले जानी होगी. जिसके जरिए आप अपने नजदीकी ई-मित्र के जरिए से एवं स्वयं की एसएसओ आईडी से अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस तारीख के बाद से कैंसिल कर दिए जाएंगे, इन लोगों के राशन कार्ड