Ramcharitmanas: दशकों के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की तारीख आखिर आ ही गई. आज यानी 22 जनवरी को देश भर में बड़े ही हर्ष और उल्लास का माहौल रहा. अयोध्या के राम मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी समेत देश की तमाम बड़ी दिग्गज हस्तियां शामिल हुई. जहां राम मंदिर की खुशी लोगों में देखी गई. तो वहीं दुनिया के सबसे बड़े प्रकाशन समूह ने रामचरितमानस की प्रतियां फ्री में देने का ऐलान किया. कैसे ले सकते हैं आप फ्री काॅपी आइए जानते हैं.
फ्री में मिलेगी रामचरितमानस
अयोध्या में राम मंदिर के बनने के बाद से ही लोगों में रामचरितमानस को लेकर भी काफी रुचि बढ़ गई है. रामचरितमानस के सबसे बड़े प्रकाशक गीता प्रेस, गोरखपुर पर भी रामचरितमानस की प्रतियों की भारी डिमांड है .कई लोग जाकर के तो कई लोग ऑनलाइन रामचरितमानस मंगा रहे हैं. इसी बीच गीता प्रेस प्रकाशन समूह ने फ्री में रामचरितमानस की कॉपी देने का फैसला किया है.
टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गीता प्रेस प्रकाशन समूह के मैनेजर लाल मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रकाशन जल्द ही रामचरितमानस को ऑनलाइन साइट पर अपलोड करने के विचार में है. जिससे कोई भी इसे ऑनलाइन डाउनलोड करके पढ़ सकता है. बता दें कि फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा.
15 दिन तक मिलेगी यह सुविधा
प्रेस के मैनेजर ने बताया कि वह सुविधा को 15 दिनों के लिए जारी करेंगे. जिसमें एक साथ 50000 लोग रामचरितमानस की कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे. लेकिन अगर डिमांड इससे ज्यादा बढ़ती है तो हम इसकी क्षमता 1 लाख तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया फ्री सुविधा की यह अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है.
बताई गई जानकारी के अनुसार गीता प्रेस प्रकाशन समूह रामचरितमानस को 10 भाषाओं में डिजिटल तौर पर उपलब्ध कराने के विचार में है. बता दें कि गीता प्रेस 1923 में स्थापित हुई थी. जिसमें अब तक 15 भाषाओं में कुल 95 करोड़ किताबें छप चुकी है.
यह भी पढ़ें: भक्तों को कब से मिलेंगे रामलला के दर्शन, जानें आरती की टाइमिंग और बुकिंग से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब...