Ram Lalla Surya Tilak: क्या घर बैठे-बैठे लाइव भी देख सकते हैं रामलला का सूर्याभिषेक? अभी से जान लीजिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
Ram Lalla Surya Tilak:
Ram Lalla Surya Tilak: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है और कुछ ही दिनों पहले मंदिर में भगवान श्रीराम की सुंदर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस मौके पर देशभर की तमाम बड़ी हस्तियों को अयोध्या बुलाया गया था. मंदिर के उद्घाटन के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया और अब रोजाना लाखों लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं. इसी बीच रामनवमी आने वाली है और इसे लेकर भी भव्य तैयारी की गई है. सबसे खास बात ये है कि इस दिन रामलला का खास सूर्याभिषेक किया जाएगा. इस दिन लाखों लोग अयोध्या पहुंचेंगे, लेकिन आप घर बैठकर भी रामलला का ये कार्यक्रम देख सकते हैं.
रामलला माथे पर होगा प्रकाश
रामनवमी के मौके पर एक ऐसी व्यवस्था की गई है, जिसमें सूर्य का प्रकाश सीधे रामलला के माथे पर पड़ेगा. बताया गया है कि सूरज की किरणें लगातार चार मिनट तक रामलला के माथे पर रहेंगीं. इस तरह से भगवान राम का सूर्याभिषेक पूरा होगा. इस काम को करने के लिए बड़े संस्थानों की कई एक्सपर्ट्स की टीमें लगी हुई हैं. इसके लिए शीशे और लेंस लगाए गए हैं, जिनसे रिफ्लेक्ट होकर सूरज की किरणें गर्भगृह तक पहुंचाई जाएंगीं.
कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट?
अब अगर आप रामनवमी के मौके पर अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं तो घर बैठकर ही इस सूर्याभिषेक कार्यक्रम को देख सकते हैं. बताया गया है कि इस पूरे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन पर किया जाएगा. साथ ही अयोध्या समेत कई शहरों में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाने की भी तैयारी की गई है. दावा किया जा रहा है कि इस मौके पर अयोध्या में करीब चार लाख से ज्यादा लोग पहुंच सकते हैं. रामनवमी को देखते हुए मंदिर में दर्शन के टाइम में भी बदलाव किया गया है.
शेड्यूल की बात करें तो रामनवमी के दिन रामलला की सुबह से ही पूजा शुरू हो जाएगी, लेकिन ठीक 12 बजे सूर्याभिषेक किया जाएगा. ये वही वक्त है जब रामलला के ललाट पर सीधे सूर्य की किरणें पड़ेंगीं. दो दिन तक रामलला के दर्शन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक किए जा सकते हैं.