Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को कहां-कहां दफ्तर और स्कूल रहेंगे बंद, सोमवार को सरकारी छुट्टी का ऐलान
Ram Mandir Inauguration: केंद्र सरकार ने भी ऐलान किया है कि देशभर में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी दी जाएगी, प्राण प्रतिष्ठा के बाद दफ्तर खुलेंगे.
![Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को कहां-कहां दफ्तर और स्कूल रहेंगे बंद, सोमवार को सरकारी छुट्टी का ऐलान Ram Mandir Inauguration offices and schools remain closed on January 22 in these states holiday declared on Monday Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को कहां-कहां दफ्तर और स्कूल रहेंगे बंद, सोमवार को सरकारी छुट्टी का ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/526c720f0956434fdbf2e0bc187450cf1705650392022356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर का एक हिस्सा पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है, जिसके बाद अब रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह रखा गया है, जिसमें देश के तमाम बड़े लोग शामिल होंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर अयोध्या में होंगे. इस भव्य समारोह को लेकर कई तरह की तैयारियां हो रही हैं और कुछ राज्यों ने इसके लिए छुट्टी का ऐलान भी कर दिया है. हम आपको बता रहे हैं कि किन राज्यों ने अब तक 22 जनवरी की छुट्टी का ऐलान किया है.
केंद्रीय कर्मचारियों की छुट्टी
राज्य सरकारों के अलावा केंद्र सरकार ने भी ऐलान किया है कि देशभर में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी दी जाएगी. क्योंकि ये पूरा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने जा रहा है, ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि इस दिन सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रखे जाएंगे. इसके अलावा शराब की दुकानें भी बंद रखी जाएंगीं.
बीजेपी शासित राज्यों में अवकाश
उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने भी सभी सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. राज्य में शराब और भांग की दुकानें भी इस दिन बंद रहेंगीं. गोवा में भी राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि सरकारी कर्मचारी 22 जनवरी को छुट्टी पर रहेंगे. इसके साथ ही स्कूल भी बंद रहेंगे.
हरियाणा-छत्तीसगढ़ में भी तैयारी
छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने भी ऐलान किया है कि 22 जनवरी को जब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, तब लोगों को आधे दिन का अवकाश दिया जाएगा. दोपहर दो बजे तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने भी कहा है कि 22 जनवरी को राज्य में सरकारी अवकाश रहेगा. इसके अलावा ड्राई डे का भी ऐलान किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)