रामलला का सूर्य तिलक देखने के लिए कैसे जा सकते हैं अयोध्या, बस-ट्रेन या कार कौन-सा तरीका सबसे अच्छा?
Ayodhya Travelling Tips: अयोध्या में 16 अप्रैल को होगा रामलला का सूर्य तिलक. अगर आप भी इस बार सूर्य तिलक देखने के लिए अयोध्या चाहते हैं. तो जान लीजिए बस, ट्रेन या फिर कार आपके लिए कौन सा तरीका बेस्ट

Ramlala Suryatilak Ayodhya Travelling Tips: साल 2024 में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्णा होने के बाद से लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा चुके हैं. अगले महीने अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा. बता दें रामनवमी के अवसर पर रामलला का सूर्य तिलक किया जाता है. पिछले साल यानी साल 2024 में 17 अप्रैल को सूर्य तिलक किया गया था.
इस साल यानी साल 2025 में रामनवमी 16 अप्रैल को मनाई जाएगी. उसी दिन अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा. सूर्य तिलक देखने के लिए देश भर के अलग-अलग शहरों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं. अगर आप भी इस बार सूर्य तिलक देखने के लिए अयोध्या चाहते हैं. तो जान लीजिए बस, ट्रेन या फिर कार आपके लिए कौन सा तरीका सबसे अच्छा रहेगा.
दूर से आने वालों के लिए ट्रेन बेहतर
अयोध्या जिल उत्तर प्रदेश में पड़ता है. यहां अलग-अलग मार्गों और तरीकों से आया जा सकता है. यहां एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन भी है और बस स्टैंड भी है. अगर आप बहुत दूर से रामनवमी के मौके पर रामलला का सूर्य तिलक देखने आना चाहते हैं. तो आपके लिए ट्रेन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. दक्षिण भारत, या उत्तर पूर्व राज्यों से आते हैं.
या उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्यों के दूरदराज के शहरों से आते हैं. तो आपके लिए फ्लाइट और ट्रेन एक बेहतर विकल्प हो सकता है. जयपुर से अयोध्या आने के लिए तकरीबन 14 घंटे का समय लगता है. वहीं आप कर्नाटक से आते हैं. तो आपको ट्रेन से 40 घंटे तक का समय लग जाता है. यहां आपके लिए फ्लाइट भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से कितनी अलग होगी हरियाणा की लाडो लक्ष्मी योजना, इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
नजदीकी शहरों से बस अच्छा विकल्प
अगर आप उत्तर प्रदेश के ही किसी शहर से अयोध्या आना चाहते हैं. तो बस आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा. मसलन अगर आप मथुरा-आगरा से अयोध्या आना चाहते हैं. तो बस से आप 10 से 14 घंटे में पहुंच जाएंगे. वहीं कानपुर से आप 5 से 6 घंटे में अयोध्या बस के जरिए अयोध्या पहुंच जाएंगे. बस के जरिए प्रयागराज से भी आपको 4 से 5 घंटे की लगेंगे अयोध्या पहुंचने में. यानी अयोध्या के आसपास के शहरों से आने वालों के लिए बस बढ़िया जरिया हो सकती है. बस में आपको सारी सुविधाएं भी मिल जाती हैं.
यह भी पढ़ें: शराब ही नहीं कार में सिगरेट पीने पर भी होता है चालान, जान लीजिए जुर्माने की रकम
कार इन लोगों के लिए बेहतर
अगर आपको आरामदायक सफर करना पसंद है. और आप रुकते हुए ट्रैवल करना पसंद करते हैं. तो कार आप के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. क्योंकि आप सफर में जहां मर्जी चाहे वहां रख सकते हैं. अयोध्या के अलावा आसपास की जगहों को भी घूम सकते हैं.
यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी में आपकी ये 10 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, माता की जगह जेल के हो सकते हैं दर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
