Ration Card Benefits: भारत सरकार की ओर से देश के लोगों के लिए बहुत सारी लाभकारी योजनाएं चलाई जाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश की करोड़ो लोगों को मिलता है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब जरूरतमंद और पिछड़े इलाकों से आने वाले लोगों के लिए होती हैं. देश में आज भी बहुत से ऐसे लोग है. जो अपने खाने तक इंतजाम नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत केंद्र सरकार कम कीमत पर और मुफ्त राशन मुहैया करवाती है.
सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का होना जरूरी है. लेकिन आपको बता दे राशन कार्ड सिर्फ राशन लेने के काम ही नहीं आता बल्कि कहीं और योजनाओं में काम आता है. एक नहीं बल्कि सरकार की ओर से कई तरह के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं. जो अलग-अलग रंगों के होते हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन सी कैटेगरी का होता है कौन सा राशन कार्ड और किस राशन कार्ड से होता है क्या फायदा.
चार रंग के होते हैं राशन कार्ड
भारत सरकार की ओर से जारी की जाने वाला राशन कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र के तौर पर ही इस्तेमाल नहीं होता और उससे सिर्फ राशन ही नहीं मिलता. बल्कि कई फायदे मिलते हैं. भारत में बात की जाए तो राशन कार्ड चार रंगों में आते हैं. यह सभी रंग अलग-अलग कैटेगरी को दर्शाते हैं. जिससे पता चलता है कि किस राशन कार्ड धारक को क्या सुविधा मिलेगी. पीले रंग का राशन कार्ड, गुलाबी/लाल रंग का राशन कार्ड, नीला/नारंगी राशन कार्ड और सफेद रंग का राशन कार्ड होता है.
पीला राशन कार्ड
पीले राशन कार्ड की बात की जाए तो यह राशन कार्ड बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले लोगों को दिया जाता है. इसमें सस्ता गेहूं, चावल, दाल, चीनी और मिट्टी का तेल मिलता है, सरकारी योजनाओं में लाभ देने के लिए इस कार्ड को प्राथमिकता दी जाती है, इसमें उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन भी मिलता है.
गुलाबी/लाल रंग का राशन कार्ड
गुलाबी/लाल रंग के राशन कार्ड की बात की जाए तो यह गरीब रेखा से ऊपर जीवन जीने वाले लोगों को मिलता है. इस पर सरकारी दुकानों में सामान्य दर पर अनाज मिलता है. तो वहीं कुछ योजनाओं में सब्सिडी मिलती है. इसमें उज्ज्वला योजना और आवास योजना में लाभ मिलता है.
यह भी पढे़ं: ट्रेन में होली खेलने का बना रहे हैं प्लान तो जरा रुक जाइए, बेहद भारी पड़ सकता है हुड़दंग
नीला/नारंगी राशन कार्ड
नीला और नारंगी राशन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है. जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. लेकिन बीपीएल कार्ड की सूची में नहीं आते. इन लोगों को सस्ता अनाज, मिट्टी का तेल और फ्यूल दिया जाता है. तो वहीं कुछ राज्यों में इन राशन कार्ड धारकों को बिजली और पानी के बिल में छूट भी दी जाती है.
यह भी पढे़ं: 1000 रुपये के गिफ्ट वाउचर के चक्कर में गंवाए 51 लाख, जानें ऐसे जालसाजों से बचने का तरीका
सफेद राशन कार्ड
सफेद राशन कार्ड आर्थिक रूप से सक्षम परिवारों को जारी किया जाता है. जो लोग सरकारी अनाज की सहायता पर निर्भर नहीं होते. उन्हें यह कार्ड मिलता है. सामान्य तौर पर इस कार्ड को पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ सरकारी योजनाओं में लाभ लेने के लिए भी इस कार्ड का इस्तेमाल होता है.
यह भी पढे़ं: होली पर जबरदस्ती रंग लगाने वालों की थाने में होगी पार्टी, ऐसा करने से पहले जान लीजिए कानून