Ration Card e-Kyc Fraud: भारत में नागरिकों के लिए बहुत से दस्तावेज जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत लोगों को आए दिन कहीं न कहीं जरूरत पड़ ही जाती है.  इन दस्तावेजों में ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं. इनमें अगर बात की जाए तो राशन कार्ड एक काफी अहम दस्तावेज है. भारत में राशन कार्ड के इस्तेमाल से लोगों को कम कीमत पर राशन दिया जाता है.


तो इसके साथ ही राशन कार्ड का इस्तेमाल करके लोगों को और भी कई योजनाओं में लाभ मिलता है. हाल ही में सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी कर दिया है. जिन राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी पूरी नहीं होगी. उनके राशन कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे. राशन कार्ड ई केवाईसी करवा रहे लोगों के लिए यह बेहद जरूरी खबर है. क्यों ई केवाईसी के नाम पर काफी फ्रॉड हो रहा है. किस तरह बचें इस फ्रॉड से चलिए बताते हैं. 


राशन कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर ठगी


खाद्य पूर्ति विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों को ही केवाईसी करवाने के लिए सूचना जारी कर दी है. ऐसे में राशन कार्ड धारक नजदीकी राशन दुकान पर जाकर ई केवाईसी करवा रहे हैं. तो वहीं इस मौके का फायदा उठाकर ठग भी अब सक्रिय हो गए हैं. तक राशन कार्ड केवाईसी के नाम पर लोगों को फेक कॉल कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:  क्या बिना शादी वाले युवा किसानों को भी मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ? ये हैं नियम


और उन्हें तुरंत ईकेवाईसी करवाने के लिए लालच दे रहे हैं. ठग ई-केवाईसी के नाम पर लोगों को मैसेज भेजते हैं जिसमें एक लिंक होता है. उस पर क्लिक करने के लिए कहते हैं. लेकिन जैसे ही उसे लिंक पर क्लिक किया जाता है तक फोन को हैक कर लेते हैं और सारी जरूरी जानकारी चुरा लेते हैं. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन में आपको कौन सी सीट मिलेगी, ये कैसे होता है तय- जान लीजिए जवाब


इन बातों को रखें ध्यान


अगर आपके राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं हुई. और आपको ई-केवाईसी करवाने के लिए फोन काॅल आता है. तो आपको वह काॅल ठग का  हो सकता है. बता दें प्रशासन की ओर से ई-केवाईसी करवाने के लिए किसी को भी कॉल नहीं किया जाता. ठग विभाग के अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते हैं और उन्हें ठगने की कोशिश करते हैं. इसीलिए जब आपके पास ऐसा कोई काॅल आए. तो कभी ठगों की बातों में न आए. और कोई लिंक भेजे तो उस पर भी गलती से क्लिक न करें. नहीं तो आपका अकाउंट खाली हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें: इस योजना में रोजाना मिलेंगे 500 रुपये, तो साथ ही बिना गारंटी दिया जाएगा लोन, ऐसे करें अप्लाई