Ration Card e-KYC Process: भारत सरकार देश की जनता के लिए बहुत तरह की लाभकारी योजनाएं चलाती है. जिनमें भारतीय खाद्य सुरक्षा नियम के तहत लोगों को कम दाम पर राशन मुहैया भी करवाया जाता है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार इस बात को सुनिश्चित करती है कि सभी जरूरतमंदो को कम कीमत पर राशन मिलता रहे. लेकिन सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड का होना भी जरूरी है.
बिना इसके उन्हें कम कीमत पर राशन नहीं मिल पाता. हाल ही में सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी के लिए सूचना जारी कर दी गई हैं. इसके तहत सभी मौजूदा राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी की प्रक्रिया को कंप्लीट करवाना होगा. फिलहाल ई केवाईसी के मामले में उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिला टॉप पर है. जाने कैसे आप भी कहीं से भी करवा सकते हैं अपनी ई-केवाईसी.
यूपी का प्रतापगढ़ सबसे अव्वल
सरकार ने राशन कार्ड धारकों को फरमान जारी कर दिया है. सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया कंप्लीट करवानी होगी. जो राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी नहीं करवाएगा. उसका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा. ई केवाईसी के मामले में उत्तर प्रदेश का प्रतापगढ़ जनपद मंडल सबसे आगे है. आंकड़ों के मुताबिक प्रतापगढ़ में 5 लाख से भी ज्यादा राशन कार्ड धारक है. इनमें से 74190 अंत्योदय कार्ड धारक है बाकी लोग गृहस्थी धारक है. प्रयागराज मंडल में प्रतापगढ़ में अब तक सबसे ज्यादा राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी करवा ली है.
यह भी पढ़ें: क्या आपको भी मिल सकता है प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का लाभ, इस तरह करें पता
इस तरह कहीं से भी करवा सकता हें ई-केवाईसी
अब सरकार ने लोगों को कहीं से भी केवाईसी करवाने की सहूलियत दे दी है. यानी अगर किसी का अब राशन कार्ड कानपुर का है. लेकिन वह रहता दिल्ली में है. तो वह वहां से भी अपनी ई-केवाईसी कंप्लीट करवा सकता है. अगर कोई बाहर है तो वही केवाईसी करवाने के लिए वह नजदीकी सरकारी राशन की दुकान पर जा सकता है.
यह भी पढ़ें: टावर लगाने के नाम पर देशभर में हो रहा स्कैम, पंचायत के बनराकस से भी ठग लिए 50 हजार!
जहां वह पॉश मशीन के जरिए की प्रक्रिया को कंप्लीट करवा सकता है. इसके लिए आधार कार्ड साथ ले जाना होगा. इसके अलावा नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर के भी ईकेवाईसी करवाई जा सकती है तो वही जिला खाद आपूर्ति कार्यालय में भी जाकर के इसे अंजाम दिया जा सकता है. बता दें 31 दिसंबर तक इसके लिए डेडलाइन है.
यह भी पढ़ें: इन महिलाओं को नहीं मिलेगा सुभद्रा योजना का लाभ, खाते में नहीं आएंगे 10 हजार रुपये