Ration Card Eligibility: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. अलग-अलग लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लाई जाती है. देश में आज भी कई ऐसे लोग रहते हैं. जिनके पास दो वक्त की रोटी खाने के लिए पैसे नहीं होते. भारत सरकार ऐसे लोगों को नेशनल फूड सर्विस एक्ट के तहत राशन मुहैया करवाती है.


तो वहीं कई लोगों को बेहद कम दर पर राशन दिया जाता है. राशन कार्ड भारत में इस्तेमाल किए जाने वाला बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. राशन के अलावा यह कई सरकारी योजनाओं में काम आता है. कई लोगों के मन में सवाल आता है. क्या अमीर लोग भी राशन कार्ड बनवा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़े नियम. 


रईस लोगों का बनता है राशन कार्ड?


भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए बनाया जाता है. लोगों की इनकम के हिसाब से उन्हें राशन कार्ड जारी किए जाते हैं. कुल चार तरह के राशन कार्ड होते हैं. जिनमें नीले और पीले राशन कार्ड उन लोगों के बनाए जाते हैं. जिनकी सालाना इनकम गांव में 6400 रुपये और शहरों में 11850 रुपये सालाना से ज्यादा नहीं होती. इसके बाद गुलाबी राशन कार्ड उन परिवारों का बनाया जाता है. 


जिनकी सालाना इनकम गरीबी रेखा की सीमा से काफी कम होती है. तो वहीं सफेद राशन कार्ड  उन लोगों को जारी किया जाता है. जो ठीक-ठाक आर्थिक स्थिति के होते हैं. इस राशन कार्ड पर सब्सिडी वाला राशन नहीं दिया जाता. यह राशन कार्ड पहचान पत्र,एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. तो यानी कह सकते हैं रईस लोग भी सफेद राशन कार्ड  बनवा सकते हैं. लेकिन उन्हें योजनाओं के लाभ नहीं मिलेगा. 


राशन कार्ड के फायदे


राशन कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ राशन लेने के लिए ही नहीं होता. बल्कि इसकी मदद से आप दूसरी सरकारी योजनाओं में लाभ ले सकते हैं. राशन कार्ड एक वैध पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


कैसे बनवाएं राशन कार्ड ?


राशन कार्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से बनवा सकते हैं. ऑनलाइन राशन कार्ड का आवेदन देने के लिए आपको खाद्य और रसद विभाग की आधिकारिक साइट पर जाना होगा. तो वहीं ऑफलाइन के लिए आपको अपने नजदीकी सर्किल ऑफिस जाकर आवेदन देना होगा. 


यह भी पढ़ें: सरकार ने शुरू की सुभद्रा योजना से जुड़ी टोल-फ्री हेल्पलाइन, इस नंबर पर कॉल कर मांग सकते हैं मदद