राशन कार्ड धारकों के पास बचे सिर्फ इतने दिन, वरना ये दो चीजें मिलनी हो जाएंगी बंद
Ration Card e-KYC Process: राशन कार्ड धारकों के पास कुछ ही दिनों का समय बचा है इस काम के लिए, इसके बाद से राशन कार्ड धारकों को दो चीजें मिलनी हो जाएंगी बंद.
Ration Card e-KYC Process: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती है. भारत में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो दो वक्त का खाने तक का इंतजाम नहीं कर पाते हैं. इन लोगों के लिए भारत सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है.
सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत इन लोगों को कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है. लेकिन अब राशन कार्ड धारकों के पास कुछ ही दिनों का समय बचा है. इसके बाद राशन कार्ड धारकों को दो चीजें मिलनी हो जाएंगी बंद.
चावल और चीनी मिलनी हो जाएगी बंद
भारत सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को सूचना जारी कर दी है कि सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी कंप्लीट करवानी होगी. जो राशन कार्ड धारक अपनी ई केवाईसी की प्रक्रिया कंप्लीट नहीं करवाएंगे. उन राशन कार्ड धारकों को दो चीजें मिलनी बंद हो जाएंगी. नियमों के अनुसार जो राशन कार्ड धारक ई केवाईसी कंप्लीट नहीं करवाएंगे तो फिर उन्हें चावल और चीनी मिली बंद हो जाएगी. भारत सरकार राशन कार्ड के लिए ई केवाईसी कंप्लीट करवाने को डेडलाइन दी थी. जिसे अब और बढ़ा दिया गया है. लेकिन अब राशन कार्ड धारकों के पास इसके लिए ज्यादा समय नहीं है.
यह भी पढ़ें: प्राइवेट फोटो लेकर ब्लैकमेल करने पर मिल सकती है ये सजा, जानें कहां कर सकते हैं शिकायत
31 दिसंबर है आखिरी तारीख
सरकार ने राशन कार्ड की ई केवाईसी करवाने के लिए पहले 31 सितंबर 2024 आखिरी तारीख तय की थी. इसके बाद इस डेडलाइन को एक महीने तक के लिए बढ़ाकर 31 नवंबर 2024 तक कर दिया था. लेकिन अब इस डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है. यानी अब राशन कार्ड धारकों के पास तकरीबन 41 दिनों का समय हैं. अगर 31 दिसंबर तक राशन कार्ड धारकों ने ई केवाईसी नहीं करवाई. तो फिर उन्हें राशन कार्ड में मिलने वाली चावल और चीनी बंद हो सकते हैं. इसके साथ ही इन राशन कार्ड धारकों का नाम भी राशन कार्ड से काटा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ इन महिलाओं को ही मिल सकता है उज्ज्वला योजना में लाभ, जानें कौनसी महिलाएं नहीं ले सकतीं लाभ
कैसे करवाएं ई केवाईसी?
राशन कार्ड धारकों को अपनी केवाईसी कंप्लीट करवाने के लिए नजदीकी राशन कार्ड की दुकान पर जाना होगा. वहां पीओएस मशीन पर अपना थंब प्रिंट लगाकर अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी. इसके बाद आपकी ई केवाईसी की प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: अगले कुछ दिनों में ट्रेन से कहीं जा रहे हैं, तो हो जाएं सावधान, रेलवे ने कैंसिल कर दीं हैं ये ट्रेनें