LPG Cylinder To Ration Card Holders: देश के करोड़ों लोगों को  नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन का लाभ दिया जाता हैं. इसके लिए भारत सरकार लोगों को राशन कार्ड जारी करती है. बिना राशन कार्ड के लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता. लेकिन राशन कार्ड धारकों को न सिर्फ कम कीमत पर राशन मिलता है.


बल्कि वह इसका इस्तेमाल करके और भी योजनाओं का लाभ लेते हैं. हाल ही में सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी सुविधा का ऐलान कर दिया है. राशन कार्ड धारकों को अब 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा. क्या होगी इसके लिए  प्रोसेस. कैसे करना होगा अप्लाई चलिए आपको बताते हैं. 


राशन कार्ड धारकों को 450 रुपये में सिलेंडर


नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट यानी एनएफएसए के जरिए भारत में गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी जीने वाले लोगों को कम कीमत पर राशन दिया जाता है. इसके लिए उन्हें  राशन कार्ड जारी किया जाता है. अब लेकिन उन्हें सिर्फ कम कीमत पर राशन ही नहीं मिलेगा. बल्कि सरकार की ओर से कम कीमत पर गैस सिलेंडर भी दिया जाएगा. राजस्थान सरकार ने इस बात की घोषणा कर दी है इसे अभी राशन कार्ड धारकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: जरा सी गलती और बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान


कैसे मिलेगा सस्ता सिलेंडर?


राजस्थान में राशन कार्ड धारको को सरकार की ओर से सस्ता सिलेंडर दिए जाने की योजना चालू कर दी गई है. सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी. बता दें 450 रुपये में फिलहाल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर दिया जाता है. लेकिन अब राजस्थान में राशन कार्ड धारक भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए राशन कार्ड धारकों को अपनी एलपीजी आईडी को को राशन कार्ड से लिंक करवाना होगा. इसके बाद वह सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. 


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में करोड़ों महिलाओं को मिलेगा BJP की जीत का फायदा, जानें कितना बढ़ सकता है लाडली बहन योजना का पैसा


इन लोगों को मिलेगा लाभ


राजस्थान में एक करोड़ से भी ज्यादा परिवार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत लाभ ले रहे हैं. इनमें से 37 लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर 450 रुपये में मिल रहा है. तो अब राज्य के बाकी बाकी 68 लाख परिवारों को अब राशन कार्ड पर 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन में अगर कोई प्रिंट रेट से 1 रुपये भी ज्यादा मांगे, तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई