Ration Card News: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. सरकार अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर उनके हिसाब से योजनाएं लेकर आती है. भारत में आज भी बहुत से ऐसे लोग मौजूद हैं. जो अपने पेट भर खाने तक का इंतजाम नहीं कर पाते.


भारत सरकार इन लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन और फ्री राशन की सुविधा देती है. राशन कार्ड दिखाकर यह लोग सरकार की इस स्कीम का लाभ उठा पाते हैं. लेकिन अब बहुत जल्द ही बहुत से लोगों को राशन मिलना बंद हो जाएगा. इस तारीख से पहले इन लोगों को यह काम करवाना है जरूरी. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में. 


ई-केवाईसी करवानी जरूरी


भारत में जितने भी राशन कार्ड धारक मौजूद हैं. उन सभी को खाद्य विभाग की ओर से इस बारे में सूचना जारी कर दी गई है कि उन्हें अपने राशन कार्ड की दोबारा से ई-केवाईसी करवानी होगी. लेकिन बावजूद इसके अब तक भी कई राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाया है. इतना ही नहीं बार-बार डेडलाइन बढ़ाने के बाद भी अब तक लाखों की संख्या में राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी पेंडिंग है. अगर इन राशन कार्ड धारकों ने नहीं करवाई ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी. तो जल्द ही इन्हें राशन मिलना हो जाएगा बंद. 


यह भी पढ़ें: इन महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर योजना का लाभ, ये रहा आवेदन का तरीका


31 मार्च आखिरी तारीख


खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए 31 दिसंबर तक डेडलाइन दे दी गई थी. लेकिन बावजूद इसके कई लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई. ऐसे में अब फिर से इस डेडलाइन को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यानी जिन लोगों ने  31 मार्च तक राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाई.


यह भी पढ़ें: क्या आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद भी बन सकता है पासपोर्ट? जान लीजिए काम की बात 


उन्हें इसके बाद से राशन कार्ड पर मिलने वाला राशन बंद हो जाएगा. इस सुविधा को दोबारा चालू करवाने के लिए इन लोगों को दोबारा जाकर नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में फिर से कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी और ई-केवाईसी की प्रोसेस कंप्लीट करनी होगी. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन से जाने वाले मुसाफिर ध्यान दें, कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली यह 25 ट्रेनें चल रहीं है लेट, देख लें लिस्ट