Ration Card Online: राशन कार्ड (Ration Card) पहचान के तौर पर यूज होने वाला प्रमाण हैं, तो वहीं गरीब परिवारों को इसपर राशन दिया जाता है. केंद्र सरकार की ओर मुफ्त राशन (Free Ration Yojana) देने के लिए योजना चलाई जा रही, जिसे लेने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है. अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है, तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. राशन कार्ड आप घर बैठे भी बनवा (Ration Card Apply) सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
राशन कार्ड की आवश्यकता केवल राशन लेने के लिए ही नहीं बल्कि इसे आधार कार्ड की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं. राशन कार्ड को पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र के तौर पर उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, इसका यूज आधार कार्ड (Aadhaar Card Use), वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता खोलने और पीएम किसान योजना में आवेदन करने के लिए किया जाता है. राशन कार्ड भारत के सभी नागरिकों को नहीं, बल्कि केवल योग्य नागरिकों के लिए ही जारी किया जाता है.
ऑनलाइन ऐसे बनवाएं राशन कार्ड
पहले लोगों को राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन आज के समय में हर राज्य ने नागरिकों के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की सुविधा दी है. इसकी मदद से आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने राज्य के खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- अगर आप यूपी के नागरिक हैं, तो सबसे पहले fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx जाएं.
- होमपेज पर लॉगिन करें और एनएफएसए 2013 आवेदन पत्र पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी दें.
- अब अपने दस्तावेज आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्रए पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाते की जानकारी भरकर अपलोड कर दें.
- इसके बाद राशन कार्ड फीस भरकर आप सबमिट कर दें. आपका राशन कार्ड जांच के बाद बन जाएगा.
- राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपको 5 से 45 रुपये तक का चार्ज देना पड़ सकता है.
किन दस्तावेजों की जरूरत
अगर आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आवासीय पता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाते की जानकारी, जाति प्रमाण पत्र और आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.