ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं राशन कार्ड, कैसे पता लग सकता है उसका स्टेटस?
Ration Card Online Process: अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है. तो फिर आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के बाद ऑनलाइन चेक कर सकते हैं राशन कार्ड का स्टेटस.
Ration Card Online Process: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. भारत में आज भी बहुत से लोग ऐसे रहते हैं. जो अपने पेट भरने के लिए खाने का इंतजाम तक नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को सरकार की ओर से मुफ्त और कम कीमत पर राशन मुहैया करवाता है.
इसके लिए भारत सरकार की ओर से राशन कार्ड जारी किया जाता है. राशन कार्ड दिखाकर लोगों को राशन डिपो पर राशन मिलता है. भारत के सभी राज्यों की सरकारें राशन कार्ड जारी करती हैं. अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है. तो फिर आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के बाद इस तरह ऑनलाइन चेक कर सकते हैं राशन कार्ड का स्टेटस.
ऐसे करें राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई
अगर आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको अपने राज्य की राशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको होम पेज पर 'नया राशन कार्ड' या फिर 'ऑनलाइन आवेदन' के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको वह अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपके लॉगिन करना होगा और नए राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में इतने साल तक के बच्चों के लिए नहीं लेना पड़ता टिकट, जानें रेलवे के नियम
जिसमें आपको मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी और उसके साथ जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद आप फॉर्म में दर्ज की गई जानकारी चेक करें और उसे सबमिट कर दें. इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा. जिसे नोट कर के रख लें. इस रेफरेंस नंबर से आप ऑनलाइन अपने राशन कार्ड के आवेदन का स्टेटस चेक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: अगर खो जाए बैंक लॉकर की चाबी तो क्या होगा? जान लें जरूरी नियम
ऐसे चेक करें स्टेटस
अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड का आवेदन दे चुके हैं. और आपका राशन कार्ड अब तक नहीं बना है. तो आप आप ऑनलाइन अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने राज्य की राशन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको 'आवेदन की स्थिति' या फिर 'ट्रेक एप्लीकेशन' के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको आवेदन देने के बाद जो रेफरेंस नंबर मिला था वह दर्ज करना होगा. फिर कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की वर्तमान स्थिति दिख जाएगी.
यह भी पढ़ें: किसान भूलकर भी न करें ये तीन गलतियां, नहीं तो अटक जायेंगे पीएम किसान योजना के पैसे